
सिंगरौली। माड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम भाउखांड में जमीनी विवाद के चलते सरहंगों द्वारा पचास डिसमिल में बोयी गयी सरसो की फसल को दवा छिड़ककर नष्ट कर दिया। इस संबंध में पीड़ित मोतीलाल जायसवाल ने माड़ा थाने में शिकायत दर्ज करायी है।
मोतीलाल ने बताया कि उनके परिवार के साथ बैजनाथ जायसवाल एवं ज्ञानेन्द्र जायसवाल का जमीनी विवाद चल रहा है। उन्होने बताया कि जिस जमीन को वह पिछले पचास वर्ष से जोत रहे हैं उसपर बैजनाथ वगै. अपना हक जताते हैं सीमांकन करने की बात कहने पर उनके द्वारा सीमांकन भी नहीं कराया जाता। मोतीलाल ने बताया कि पचास डिसमिल जमीन में सरसो की फसल बोयी गयी थी उक्त जमीन में किसी ने जहरीली दवा का छिड़काव कर दिया जिससे पूरी फसल नष्ट हो गयी। मोतीलाल ने बताया कि उसे शक है कि यह कार्य बैजनाथ जायसवाल एवं ज्ञानेन्द्र जायसवाल ने किया है। पीड़ित ने माड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराकर न्याय की गुहार लगायी है।