मध्य प्रदेश
वन मंडल अध्यक्ष इद्रीस एवं ब्लॉक कांग्रेस देवसर अध्यक्ष अलीबक्स का हुआ भव्य स्वागत

वैढ़न,सिंगरौली। वन मण्डल जिला अध्यक्ष बनने पर जनाब मोहम्मद इद्रीश साहब का और पिछड़ा वर्ग विभाग कांग्रेस का ब्लॉक अध्यक्ष देवसर जनाब अली बक्स साहब को बनने पर मध्य प्रदेश अल्पसंख्यक विकास कमेटी और एडवांस एजुकेशनल फाउंडेशन सोसाइटी द्वारा भव स्वागत किया गया, दोनों ने समाज के दबे कुचले मजलूम लोगों की आवाज को शासन प्रशासन तक पहुंचाने के लिए वादा किया है ।
मध्य प्रदेश अल्पसंख्यक विकास कमेटी सिंगरौली जिले के प्रभारी आबिद हुसैन अंसारी एवं उनके टीम के द्वारा दोनों पदाधिकारियों का स्वागत कर मुबारक दिया है आबिद हुसैन अंसारी ने कहा कि खुदा आप को सलामत रखे और समाज का काम करने की तौफीक दे ।
इस खूबसूरत मौके पर हाजी सत्तार साहब, पूर्व जनपद हनीम बक्स, उमरहर सरपंच राम लौटन बैस, डाक्टर अब्दुल वहाब अंसारी , डाक्टर बेलाल अंसारी एवं कई वरिष्ठ लोग मौजूद रहे ।