स्व.ललई प्रसाद जायसवाल स्मृति राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में पाँचवे दिन सरई ने घोरावल को हराया
मुख्य अतिथि रहे पूर्व देवसर विधायक राजेंद्र मेश्राम

काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। सिंगरौली जिले के सरई मे हो रहे स्व.ललई प्रसाद जायसवाल स्मृति राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट मे गुरूवार को विंध्य किक्रेट एकडेमी सरई बनाम घोरावल के बीच मैच खेला गया, जिसके मुख्य अतिथि के रूप गुरूवार को देवसर विधानसभा के पूर्व विधायक राजेंद्र मेश्राम जी के द्वारा स्व. ललई जायसवाल के प्रतिमा पर पुष्पगुच्छ अर्पित कर खिलाड़ियों के परिचय लेते ट्राई के रूप बैटिंग किया,इस मौके पर पार्षद वार्ड नं. 6 रमापति जायसवाल, विनोद जी,इस टूर्नामेंट के आयोजक श्यामू जायसवाल,सदन जायसवाल, अनुरूप साहू एवं विजय जायसवाल, मुन्नालाल गुप्ता, अखिलेश द्विवेदी, कोमल गुप्ता, डाँ. गंगा जायसवाल,केशरवानी सामज के नगर अध्यक्ष सरई रामनरेश गुप्ता, महामंत्री रोशनलाल गुप्ता,दीपक गुप्ता, शंकर लाल गुप्ता, विकास सोनी सहित सैकड़ों लोग एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे, हनुमान गुप्ता, प्रमोद गुप्ता मोनू, विन्ध्य क्रिकेट एकेडमी सरई के अध्यक्ष अनुराग साहू,सचिव सत्य प्रकाश रजक,अमित पनाडिया,सचिन गुप्ता,निखिल गुप्ता,अमित गुप्ता अन्य सभी खिलाड़ी और भारी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे,आपको बता दें कि हो रहे टूनामेंट मे रामसिया जायसवाल के द्वारा शतक लगाने पर एक हजार एवं, पद्रह सौ रूपये हैट्रिक लगाने दिया जाएगा, जिसमें टास जीतकर घोरावल ने पहले बैटिंग करतें हुए 126 रन बनाया, जिसका पीछा करते हुए विंध्य क्रिकेट टीम सरई ने 127 रन बनाकर जीत हासिल की।