
काल चिंतन संवाददाता
चितरंगी,सिंगरौली। ग्राम विजय थाना चितरंगी की निवासी एक ३५ वर्षीया महिला के साथ अश्लील छेड़छाड़ हुयी। थाना चितरंगी में नामजद रिपोर्ट करने के बावजूद उक्त महिला की रिपोर्ट नहीं लिखी गयी। जबकि ऐसे मामलों में महिला का बयान ही काफी होता है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त महिला गत २१ दिसंबर को शाम चार बजे घर से दूर राम लाल नामक व्यक्ति के बगीचे के पास घास काटके गयी थी। उसी समय भगवान सिंह नामक व्यक्ति उसके पास पहुंचा और उसके शरीर के साथ अश्लील छेड़छाड़ की।
अपने अस्मत को बचाने के लिए महिला ने शोर मचाया। शोर सुनकर नौरंगिया बैश्य, गुड्डन पनिका, रीना वैश्य, बसंत लाल आदि उसके पास आये और उन्होने बीच बचाव किया। भगवान सिंह पिता दामोदर सिंह ने बीच बचाव के समय पीड़ित महिला को एक थप्पड़ मारा और कहा कि आज बच गयी हो फिर नहीं बचोगी। मामले की रिपोर्ट पीड़िता ने अपने पति के साथ जाकर थाने में दी।
हैरतअंगेज यह है कि पीड़ित महिला की रिपोर्ट न लिखकर उससे एक शिकायती कागज पर अंगुठा लगवाया गया। फिर महिला को बैरंग वापस कर दिया गया। पुलिस ने कहा कि अब तुम्हारी शिकायत की सुनवाई नहीं होगी। अपनी रिपोर्टे लेकर वापस जाओ। थाने के बाहर आरोपी ने भी महिला के साथ यही बात कही।
थाने में न्याय न मिलने के बाद पीड़िता सौ किलोमीटर चलकर वैढ़न पहुंची और उसने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में जाकर निवेदन किया। ईमानदार पुलिस अधिकारी ने तुरंत कार्यवाही करते हुये थाने चितरंगी को निर्देशित किया की उक्त महिला की रिपोर्ट लिखी जाये। अब सवाल यह उठता है कि यदि जिले के स्थापित थानों में यदि इसी प्रकार फरियादियों की फरियाद सुनी जाती रही तो थानों का औचित्य सवाल के घेरे में हो जायेगा।