लक्ष्य के अनुसार शत प्रतिशत की जाये राजस्व वशूली: कमिश्नर
व्हीसी के माध्यम से निगमायुक्त ने की राजस्व वशूली की समीक्षा

सिंगरौली । नगर निगम आयुक्त श्री पवन कुमार सिंह के द्वारा व्हीसी के माध्यम से राजस्व वशूल की समीक्षा करते हुये जोनल अधिकारियो को निर्देश दिया गया कि शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुसार शत प्रतिशत राजस्व वशूली किया जाना सुनिश्चित करे। उन्होने निर्देश दिया कि निगम के सभी वार्डो में सम्पत्ति कर, जल, कर भू भाटक, दुकान किराया के बकायेदारो को नोटिस जारी कर उसकी तामील कराये। उन्होने कहा कि वार्डो के बड़े बकायेदारो को चिन्हित कर नियमानुसार कार्यवाही कर राजस्व वशूली सुनिश्चित की जाये।
निगायुक्त ने कहा कि राजस्व वसूली में तेजी लाए और शत-प्रतिशत वसूली करें। वसूली के दौरान कर्मचारियों की अनुपस्थिति या फिर काम में किसी तरह की लापरवाही करने पर संबंधितो पर कार्रवाई की जाएगी।
वहीं जिन राजस्व उप निरीक्षकों की वसूली लक्ष्य से कम है उनके विरूद्ध भी नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। उन्होने निर्देश दिया कि सहायक राजस्व निरीक्षक व राजस्व उप निरीक्षक रोजाना प्रगति प्रतिवेदन उपायुक्त के समंक्ष प्रस्तुत करे तथा उपायुक्त प्रति दिवस वसूली की समीक्षा करे। उन्होने कहा कि नवनिर्मित मकानों जानकारी एकत्रित कर करारोपण करें, जिससे शत-प्रतिशत राजस्व वसूली हो सके। जलकर व समेकित कर की वसूली जहां कम है, वहां कडाई से वसूली करने करे। बैठके दौरान कार्यपालन यंत्री व्हीपी उपाध्याय, उपायुक्त आर.पी बैस सहित सभी जोनो के प्रभारी राजस्व अमला व्हीसी के माध्यम से बैठक में उपस्थित रहे।