एनसीएल सिक्येरिटी की कारसाजी: धड़ल्ले से चोरी हो रहा डीजल

काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली । एनसीएल की जयंत तथा निगाही परियोजना की खदानों तथा वर्कशाप से बड़े पैमाने पर डीजल चोरी का का समाचार प्राप्त हुआ है। डीजल चोर माफियाओं द्वारा दोनों परियोजनाओं की एनसीएल सुरक्षा व्यवस्था को हैक करके धड़ल्ले से डीजल की चोरी की जारही है।
एनसीएल की जयंत परियोजना में वर्कशॉप तथा खदानों से डीजल चोरी के समाचार बराबर प्राप्त हो रहे हैं। सुविज्ञ सूत्रों की मानें तो सत्येन्द्र पाण्डेय सिक्योरिटी इंस्पेक्टर तथा पंकज पाण्डेय प्राइवेट सिक्योरिटी का योगदान डीजल चोरी में अहम माना जा रहा है। सूत्र बताते हैं कि जयंत परियोजना के वर्कशाप तथा खदानों से हजारों लीटर डीजल प्रतिदिन चोरी हो रहा है।
एनसीएल की निगाही परियोजना के वर्कशॉप तथा खदानों से एनसीएल की सुरक्षा एजेंसी की सरपरस्ती में डीजल की चोरी चर्चा का विषय है। बताते हंै कि प्रतिदिन हजारों लीटर डीजल एनसीएल सिक्योरिटी की सरपरस्ती में चोरी होकर डीजल माफियाओं के गोदामों में जा रहा है। एनसीएल में हो रही डीजल की चोरियां उच्चस्तरीय जांच का विषय है।