मध्य प्रदेश

सिंगरौली एवं सीधी जिले के नवनिर्वाचित नगरीय निकाय जनप्रतिनिधियों का संयुक्त प्रशिक्षण बरगवां मे हुआ सम्पन्न

सिंगरौली। भारतीय जनता पार्टी जिला सिंगरौली एवं‌ सीधी जिले के समस्त नगरीय निकायोंके निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की की संयुक्त प्रशिक्षण कार्यशाला आज बरगवां के मंगल भवन मे सम्पन्न हुई। इस प्रशिक्षण वर्ग मे सीधी एवं‌सिंगरौली जिले‌ के‌ समस्त नगरीय निकायों के भारतीय जनता पार्टी के निर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, तथा पार्षद गण सम्मिलित हुये। प्रशिक्षण सत्र का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और भारत माता एवं पितृ पुरुष श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं दीनदयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुआ। तत्पश्चात जिलाध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता ने जी ने समस्त गणमान्य अतिथियों एवं प्रशिक्षणार्थियों का स्वागत अभिनन्दन किया तथा कार्यक्रम के प्रस्तावना का वाचन किया। जिलाध्यक्ष जी ने कहा कि यह संयुक्त प्रशिक्षण वर्ग का उद्देश्य हमारे चुने हुए जनप्रतिनिधियों की कार्यशैली को भाजपा सिद्धांतरूप विकसित करना है तथा हमारी अवधारणा को धरातल पर साकार करना‌ है। भाजपा की मूल विचारधारा को‌ हमारा हर जनप्रतिनिधि स्वयं मे‌ आत्मसातकरे तथा हमारे लिये सत्ता जो कि सेवा का माध्यम मात्र है उसको यथार्थ कर के दिखाए।

आज केंद्र और राज्य मे हमारी‌ सरकारें हैं तथा अनको जनकल्याणकारी योजनाएं हमारी सरकारों ने लागू की हैं, उनका सत प्रतिशत एवं‌ सैद्धांतिक रूप से क्रियान्वयन हो ये हमारे जनप्रतिनिधि तय करें। हम अपने अंत्योदय एवं‌ सबका साथ,सबका विकास एवं सबका विश्वास के ध्येय को जनतंत्र मे लागू करके दिखायें इसी संकल्प के‌ साथ आज का यह प्रशिक्षण वर्ग आयोजित हो रहा है।

प्रशिक्षण वर्ग पांच सत्रों मे सम्पन्न हुआ जिसमे प्रथम सत्र के मुख्य वक्ता प्रदेश उपाध्यक्ष कांतदेव सिंह रहे तथा सत्र की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सिंगरौली राम सुमिरन गुप्ता जी ने की। प्रथम सत्र के प्रशिक्षण वक्तव्य मे प्रदेश उपाध्यक्ष कांत देव‌ सिंह ने लोक व्यवहार शीर्षक पर प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित किया। द्वितीय सत्र के वक्ता के‌रूप मे प्रदेश मंत्री राजेश पांडेय जी उपस्थित रहे तथा सत्र की अध्यक्षता सीधी जिलाध्यक्ष देव कुमार‌ सिंह जी ने की। राजेश पांडेय जी ने प्रशिक्षणार्थियों को विचार, कार्यपद्धति एवं हमारा समन्वय शीर्षक पर प्रशिक्षित किया। त्रितीय सत्र के मुख्य वक्ता के रूप मे वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिलाध्यक्ष सीधी डाक्टर राजेश मिश्रा जी उपस्थित रहे तथा सत्र की अध्यक्षता विधायक सिंगरौली राम लल्लू वैश्य जी ने की श्री मिश्रा जी ने प्रशिक्षणार्थियों को बढ़ता भारत बढ़ता मध्यप्रदेश शीर्षक पर उद्बोधन दिया। चतुर्थ सत्र मे मुख्य वक्ता के रूप मे प्रदेश सह मीडिया प्रभारी अनिल‌ पटेल जी उपस्थित रहे तथा सत्र की अध्यक्षता पूर्व जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राम निवास शाह ने की ।

प्रदेश सह मीडिया प्रभारी ने अपने उद्बोधन मे प्रशिक्षणार्थियों को मीडिया शोसल मीडिया के उपयोगिता से अवगत कराया। पंचम सत्र के मुख्य वक्ता के रूप मे पूर्व महापौर रीवा एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य वीरेंद्र गुप्ता रहे तथा सत्र की अध्यक्षता विधायक सुभाष वर्मा ने की । वीरेंद्र गुप्ता जी ने प्रशिक्षणार्थियों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे मे बताया तथा अंत्योदय से नगरोदय तक की पृष्ठभूमि पर चर्चा की। प्रत्येक सत्र की समाप्ति पर पधारे अतिथियों को स्मृति चिन्ह नेकर सम्मानित किया गया तथा अंतिम सत्र के पश्चात देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की पूज्य माता स्वर्गीय हीरा बेन जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन रखा गया तत्पश्चात कार्यक्रम के‌ समापन की घोषणा की गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री दिलीप शाह ने किया तथा आभार स्वयं जिलाध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता ने किया। कार्यक्रम मे सीधी एवं‌ सिंगरौली जिले के समस्त नगरीय निकायों के भाजपा पार्षद, अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष प्रशिक्षणार्थी के रुप मे उपस्थित रहे। अन्य गणमान्य लोगों मे प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेंद्र मेश्राम, वरिष्ठ नेत्री आशा यादव,कार्यक्रम के‌ सफल आयोजन को मूर्त रूप देने वाले जिला उपाध्यक्ष सुंदरलाल शाह, राजेश तिवारी, नरेश शाह, कमल किशोर गुप्ता, जिला मंत्री ध्रुव सिंह, पूनम गुप्ता, वरिष्ठ कार्यकर्ता हीरा देव विश्वकर्मा, ज्ञान प्रकाश गुप्ता, लखपति वैश्य, सुनील सिंह गहरवार, दीपक तिवारी, मंडल अध्यक्ष अर्चना बियार, ऋचा सिंह, सुनीता पांडेय, अनीता गुप्ता, शिवशंकर वैश्य उपस्थित रहे।

 

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV