मध्य प्रदेश

शराब के नशे में धुत्त हाईवा चालक ने कई वाहनों को मारी टक्कर, पुलिस कर्मियों को भी रौंदने की कोशिश की

हादसे में आठ लोग घायल, शराबी चालक गिरफ्तार

 

सतना। मप्र के मैहर में एक शराब के नशे में धुत्त हाईवा चालक ने सड़क पर जमकर आतंक मचाया। हाईवा सड़क पर काल बनकर दौड़ रही थी जिसकी जद में जो भी आया हादसे का शिकार हो गया। शराबी हाईवा चालक ने कई वाहनों में टक्कर मारी यहां तक की पुलिसकर्मियों को भी उसने रौंदने की कोशिश की। हादसे में 8 लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने ड्राइवर को पकड़ कर हाईवा जब्त कर लिया है।


मैहर-सतना मार्ग पर मैहर के बाबा तालाब के पास शनिवार दोपहर तेज रफ्तार हाईवा एमपी20एचबी 4389 ने कहर बरपाते हुए एक के बाद एक कई वाहनों को टक्कर मारी। सबसे पहले हाईवा ने सवारी से भरे ई-रिक्शा को टक्कर मारी और फिर उसी रफ्तार के दौड़ते हुए बाइकों पर कहर बरपाया।हादसों को अंजाम देकर हाईवा मैहर की तरफ बढ़ा तो लोगों ने पुलिस को सूचना दी। लिहाजा मैहर पुलिस ने घंटाघर चौराहे के पहले उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन हाईवा चालक ने पुलिसकर्मियों को भी रौंदने का प्रयास किया।गनीमत थी कि पुलिसकर्मी चौकन्ना थे। लिहाजा उन्होंने कूदकर अपनी जान बचा ली। हालांकि बाद में किसी तरह हाईवा को रोक लिया गया। पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में ले कर हाईवा जब्त कर लिया है।बताया जाता है कि ड्राइवर नशे में धुत्त था और खाली हाईवा को सड़क पर रफ्तार के साथ इस बेतरतीबी से दौड़ा रहा था कि एक के बाद एक हादसे होते जा रहे थे।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV