एनसीएल ने पार किया 100 मिलियन टन कोयला प्रेषण का जादुई आंकड़ा
बिजली घरों को 90 मिलियन टन से अधिक की कोयला आपूर्ति, फिर बनाया एक दिन में सर्वाधिक ओवरबर्डन हटाने का रिकॉर्ड

सिंगरौली। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) ने वर्ष 2022 के पूरे होने के पहले ही 100 मिलियन टन कोयला प्रेषण के आंकड़े को पार कर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है । शानदार 9प्रतिशत वार्षिक वृद्धि के साथ 100.05 मिलियन टन कोयला प्रेषण कर एनसीएल ने यह मुकाम शुक्रवार को हासिल किया है ।इसके अलावा कंपनी बिजलीघरों को भी पर्याप्त कोयले की आपूर्ति सुनिश्चित कर रही है और अभी तक बिजली घरों को 90 मिलियन टन से अधिक कोयले की आपूर्ति कर चुकी है।
इस शानदार प्रदर्शन पर, सीएमडी एनसीएल श्री भोला सिंह व कार्यकारी निदेशक मण्डल ने आने वाले समय में कंपनी की भरपूर कोयला उत्पादन एवं देश की ऊर्जा आत्मनिर्भरता के आलोक में ग्राहकों को अबाध कोयला प्रेषण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया है । साथ ही उन्होंने इस विशिष्ट उपलब्धि को कंपनी कर्मियों की अथक मेहनत का प्रतिफल बताया है।
वर्तमान वित्तीय वर्ष 2022-23 में, एनसीएल ने अब तक 12.66त्न की शानदार वृद्धि के साथ 96.89 मिलियन टन कोयले का उत्पादन किया है। एनसीएल जल्द ही 100 मिलियन टन उत्पादन का आंकड़ा भी हासिल करेगी । एनसीएल ने फिर एक बार अधिभार हटाव में नया कीर्तिमान स्थापित किया है ओर शुक्रवार को अपनी स्थापना से लेकर अब तक एक दिन का सर्वाधिक 14.88 लाख क्यूबिक मीटर अधिभार हटाया है ।
चालू वित्त वर्ष 2022-23 में एनसीएल अधिभार हटाव में शानदार प्रदर्शन कर रही है और 410 मिलियन क्यूबिक मीटर के लक्ष्य के सापेक्ष 26त्न की शानदार वार्षिक वृद्धि के साथ अब तक 326.10 मिलियन क्यूबिक मीटर अधिभार हटा चुकी है। एनसीएल को चालू वित्त वर्ष में 122 मिलियन टन कोयला उत्पादन और प्रेषण का लक्ष्य सौंपा गया है और वर्तमान प्रदर्शन को देखते हुए उम्मीद है कि कंपनी तय समय से पहले ही निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करेगी।