सीधी को हराकर फाइनल में पहुंची सरई
स्व.ललई प्रसाद जायसवाल स्मृति राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में सीधी व सरई के बीच खेला गया दूसरा सेमीफाइनल

सरई। सिंगरौली जिले के सरई मे हो रहे स्व.ललई प्रसाद जायसवाल स्मृति मे राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट मे शनिवार को सीधी और विंध्य किक्रेट एकडेमी सरई के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला गया जिसमें सरई ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया और 179 रन का लक्ष्य दिया। दूसरी पारी में सीधी 14.4 ओवर में ही पूरी टीम वापस पवेलियन में चली गयी।
विन्ध्य क्रिकेट एकेडमी की टीम सीधी को पछाड़कर फाइनल में प्रवेश कर लिया है जिसमे अभिनव सिंह ने 5 बॉल में 8 रन बनाकर और 3 ओवर में 9 रन देकर 4 विकेट लिए और मैन ऑफ द मैच रहे।जिसके मुख्य अतिथि के रूप में केशव सिंह उपाध्यक्ष जनपद पंचायत देवसर,रामपति जायसवाल पार्षद वार्ड नं. 6, डॉ भाईलाल शर्मा, रामधनी साहू,रामनरेश गुप्ता,सी.डी. तिवारी,रामसिया जायसवाल,अखिलेश द्विवेदी एवं समस्त जनप्रतिनिधि,क्रीड़ा अधिकारी देवसर मो.कादिर,रामधनी यादव जनपद सदस्य,इस टूर्नामेंट के आयोजक श्यामू जायसवाल,सदन जायसवाल,अनुरूप साहू विन्ध्य क्रिकेट एकेडमी सरई के अध्यक्ष अनुराग साहू,सचिव सत्य प्रकाश रजक,ध्रुव,प्रिंस,युग,शिवांशु,नईम,परमानंद,प्रीतम, अखिलेश द्विवेदी सहित अन्य सभी खिलाड़ी और भारी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे, वही आपको बता दें कि आज रविवार को फाइनल मैच विंध्य किक्रेट एकडेमी सरई बनाम अनपरा के बीच खेला जाएगा।