नगर परिषद बरगवां में बाजार बैठकी बनी सिरदर्द
बाजार बैठकी वसूली बंद होने के बावजूद आये दिन बन रही विवाद की स्थिति

काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। नवगठित नगर परिषद बरगवां में बाजार बैठकी के लेकर आये दिन विवाद की स्थिति निर्मित हो रही है। बाजार बैठकी के नाम पर जबरन वसूली की खबरे लगातार आती रहती हैं। इलाके के व्यापारियों ने बाजार बैठकी का विरोध भी किया जिसके बाद बाजार बैठकी पर एसडीएम ने तत्काल रोक लगाने के आदेश जारी किये। इस बीच एक वीडियो वायरल हो रहा हैजिसमें कुछ लोग एक दुकान में घुसकर जमकर तोड़फोड़ करते हुए दिखाई दे रहे हैं। जबकि दुकानदार के साथ मारपीट भी की गई।
बताया जाता है कि बरगवां बाजार में एक किराना की दुकान में कुछ दबंगों द्वारा बाजार बैठकी की मांग की जा रही थी। दुकान संचालक बाजार बैठकी का विरोध करते हुआ कहा कि जब बाजार बैठकी जिला प्रशासन ने बंद करा दिया तो हम क्यों दें। इसके बाद ठेकेदार के गुर्गों ने दुकानदार से गाली गलौज देते हुए मारपीट कर दी। व्यापारी ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने समझौता कराया। समझौता होने के बाद 15 से 20 की संख्या में युवक किराना दुकान पर पत्थरबाजी करने लगे। जिससे दुकान में लगा शीशा टूट गया, और दुकानदार समेत कुछ लोगों को चोटें लगी है। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। दुकानदार संतोष गुप्ता की शिकायत पर पुलिस ने 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच में जुट गई है।
सिंगरौली जिले के उपकप्तान शिव कुमार वर्मा ने बताया कि दुकानदार संतोष गुप्ता की शिकायत के आधार पर 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। बाजार बैठकी के मामले को लेकर कुछ लोगों ने दुकान में तोड़फोड़ की है ।
इधर नगर पालिक निगम सिंगरौली में भी बाजार बैठकी वसूली पर रोक लगाने हेतु उठापटक लगातार जारी है। मेयर इन काउंसिल की बैठक में महापौर ने बाजार बैठकी पर रोक लगाने हेतु प्रस्ताव पास किया परन्तु उसे नगर निगम कमिश्नर व अध्यक्ष द्वारा एजेंडे में शामिल नहीं किया गया। कमिश्रर का तर्क है कि बाजार बैठकी वसूली पर रोक का कोई प्रावधान नहीं है जिसे लेकर महापौर व कमिश्रर आमने सामने हो गये दो दिन चली परिषद की बैठक में पहले ही दिन महापौर ने तल्ख तेवर दिखाते हुये धरने पर बैठ गयी। दूसरी दिन चली परिषद की बैठक में महापौर अनुपस्थित रहीं।