मध्य प्रदेश

राहुल गांधी के एमपी में करेंगे क्लीनस्वीप वाले बयान पर बोले सीएम शिवराज- ख्याल अच्छा है

 

नई दिल्ली. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के क्लीन स्वीप वाले बयान पर बीजेपी के नेता और राज्य मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि राहुल गांधी मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे हैं. नींद खुलते ही यह सपने बिखर जाएंगे. राज्य मंत्री सारंग राहुल गांधी के उस बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे, जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘मैं आपको एक बात लिखकर देता हूं कि कांग्रेस मध्य प्रदेश के चुनावों को जीतेगी और भाजपा वहां दिखाई नहीं देगी. मध्य प्रदेश में आंधी नहीं, तूफान है और यहां हर किसी को पता है कि बीजेपी ने सरकार बनाने के लिए पैसा दिया है. इसको लेकर पूरा प्रदेश गुस्से में है’.

कांग्रेस नेता ने कहा कि जनता ने कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया था, कांग्रेस को मेंडेट दिया था कि विकास होगा. लेकिन जनता के मेंडेट का बीजेपी ने अपहरण कर लिया. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनावों में जनता इसका फैसला करेगी और बीजेपी का सुपड़ा साफ हो जाएगा. राहुल गांधी के इस बयान के खिलाफ अब बीजेपी ने मोर्चा खोल दिया है. बीजेपी ने राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि वह मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे हैं. यह सपना नींद खुलते ही बिखर जाएगा. बीजेपी के मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि बीजेपी ने सरकार बनाने के लिए कभी कोई अनफेयर काम नहीं किया. कांग्रेस के विधायक जानते थे कि वह कांग्रेस में रहते जनता के सामने किए वादे पूरे नहीं कर सकते. इसलिए वह बीजेपी में शामिल हुए थे. उधर, मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने राहुल गांधी के बयान को कोट करते हुए कहा कि दिल बहलाने के लिए गालिब ये ख्याल अच्छा है.

विश्वास सारंग ने कहा कि राहुल गांधी को बाईपोल के परिणाम से सबक लेना चाहिए. इसमें कांग्रेस प्रत्याशी को दस हजार से अधिक वोटों से हार हुई है.यही स्थिति आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों में भी होनी है.इसलिए अब राहुल गांधी को दिन में जागते हुए स्वप्न नहीं देखना चाहिए. उनके यह स्वप्न मुंगेरी लाल के हसीन सपने की तरह से हैं.

राहुल गांधी फिलहाल भारत जोड़ो यात्रा पर है. इस यात्रा का उद्देश्य देश को संगठित और मजबूत बनाना है. हालांकि बीजेपी नेता उमा भारती ने राहुल गांधी और उनकी इस यात्रा पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि ‘मैं राहुल गांधी से पूछना चाहती हूं कि उन्हें भारत कहां टुकड़ों में नजर आ रहा है जो उन्हें इसे जोड़ने की जरूरत महसूस हो रही है. बल्कि सही तो यह है धारा 370 खत्म होने के बाद देश संगठित और मजबूत हुआ है’.उन्होंने कहा कि देश में केवल एक ही बार बिखराव हुआ, जब कांग्रेस ने देश का विभाजन कराया. उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस सही मायने में देश को यूनाइट देखना चाहती है तो उसे बंटवारे के पहले वाले भारत को यूनाइट करने की बात करनी चाहिए.
Source

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV