नये वर्ष पर कोतवाली पुलिस का रहा चाक चौबंद पहरा
बीडीडीएस डाग स्क्वाड के साथ कोतवाली टीम ने प्रमुख स्थलों का किया निरीक्षण

काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। वर्ष 2022 के समाप्त होने एवं 2023 के आगमन को लेकर शहर की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार सिंह के निर्देश, एएसपी शिव कुमार वर्मा, सीएसपी देवेश पाठक के मार्गदर्शन में कोतवाली टीआई अरूण कुमार पाण्डेय बीडीडीएस डाग स्क्वाड टीम के साथ शहर के प्रमुख स्थलों व होटलों का निरीक्षण कर जायजा लिया। साथ ही मौजूद लोगों को निर्देश देते हुए कहा कि नव वर्ष का जश्न शांतिपूर्ण ढंग से मनायें।
जानकारी के मुताबिक कोतवाली थाना टीआई अरूण कुमार पाण्डेय बीडीडीएस डाग स्क्वाड टीम के साथ अम्बेडकर चौराहा, बस स्टैण्ड, पुराना यातायात तिराहा, मस्जिद तिराहा, टॉकीज मोड़, कॉलेज तिराहा, माजन मोड़ सहित अन्य चौक-चौराहों का भ्रमण कर निरीक्षण किया। इसके अलावा थाना क्षेत्र अंतर्गत संचालित होटलों का भी भ्रमण कर होटल संचालकों को इस बात के निर्देश दिये हैं कि जीरो नाइट के दौरान नव वर्ष का उत्साह लोग शांतिपूर्ण ढंग से मनायें ताकि सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखा जा सके। इसके अलावा माजन मोड़, पुराना यातायात तिराहा, गनियारी, अम्बेडकर चौराहा सहित अन्य तिराहा व चौराहों पर बैरिकेट लगाकर आने जाने वाले वाहनों का सामान्य परीक्षण करते हुए वाहन चालकों से आने जाने के संबंध में जानकारी लेकर सुरक्षित आने जाने की हिदायत दी गयी। इसके अलावा कोतवाली टीआई के निर्देश पर सासन व खुटार चौकी क्षेत्र में भी पुलिस के अधिकारी, कर्मचारियों के द्वारा लगातार क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों को हिदायत दी जा रही है कि शांतिपूर्ण ढंग से नव वर्ष का जश्न मनायें। ताकि सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे। वहीं पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार सिंह, एएसपी शिव कुमार वर्मा व सीएसपी देवेश पाठक ने भी थाना क्षेत्र के चौक-चौराहों का भ्रमण कर जायजा लिया।