मध्य प्रदेश

स्व.ललई प्रसाद जायसवाल स्मृति राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट मे सरई ने किया विजेता ट्राफी पर कब्जा

 

सरई,सिंगरौली। सिंगरौली जिले के हायर सेकंडरी स्कूल सरई कैंपस में स्व.ललई प्रसाद जायसवाल स्मृति मे हो रहे राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट मे रविवार को विंध्य क्रिकेट एकडेमी सरई बनाम अनपरा से फाइनल मैच खेला गया, जिसमें समापन बेला पर मुख्य अतिथि के रूप धौहनी बिधायक कुवंर सिंह टेकाम विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष रामसुमिरन गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष सोनम सिंह, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जायसवाल महासभा के.के. जायसवाल,रमापति जायसवाल, तो वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद सरई अध्यक्ष अनुराधा सिंह के द्वारा किया गया, सभी अतिथियों का माल्यार्पण से स्वागत किया गया, इस अवसर पर मौजूद मुख्य अतिथि के द्वारा विजेता एवं उप विजेता टीम को ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया गया, वहीं इस टूर्नामेंट में सभी सहयोगियों को सम्मानित किया गया, आपको बता दें फाइनल मुकाबले मे विंध्य क्रिकेट एकडेमी सरई टीम बनाम अनपरा के बीच खेला गया, जिसमें अनपरा की के द्वारा 95 रन का टारगेट दिया गया, जिसका पीछा करते हुए सरई की टीम ने 13 ओबर 5 बाल मे 95 रन बनाकर अनपरा को हरा कर सरई का नाम प्रदेश स्तर मे लहराया हैं,

आपको बता दें फाइनल मैच का शुभारंभ सरई तहसीलदार एवं जितेंद्र वर्मा एवं सरई थाना प्रभारी नेहरू सिंह खंडाते के द्वारा किया गया, मैच इस मौके पर पार्षद नं. 13 प्रेम सिंह, जिला क्रीड़ा अधिकारी, वन पर्यावरण प्रकोष्ठ के महामंत्री एवं सिंगरौली जिले के प्रभारी गोमती जायसवाल, सियाराम जायसवाल, कादिर सर, इन्दप्रकाश गुप्ता छोटे, प्रभाकर जायसवाल, पंकज दुबे, कृष्ण मुरारी तिवारी, जायसवाल,लाल जी सोनी, संतोष रजक, रामदासस जायसवाल,इस कार्यक्रम के आयोजक विंध्य क्रिकेट एकडेमी सरई के अध्यक्ष एवं समस्त सदस्य खिलाड़ी, प्रजोजक श्यामू जायसवाल, सदन जायसवाल, अनुरूप साहू, सहित हजारों की मे लोग खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV