समाजसेवी ने जरूरतमंदों मे वितरित किया कम्बल

काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। जिले के अमलोरी निवासी सुन्दरलाल शाह ने कड़ाके की ठंड को देखते हुए आज अपने गांव मे जरूरतमंद एंव गरीबो मे कम्बल वितरण किया। सुन्दरलाल नामक युवक पिछले कई सालो से नव वर्ष की दिन जरूरतमंद लोगो मे कम्बल वितरण कर लोगो नव वर्ष की शुभकामनाए देते रहे हैं। यह किसी पार्टी से नहीं जुड़े हुए उसके बाद भी लगातार लोगो का सेवा करते रहते है। सुन्दरलाल शाह उफ़र् के एल शाह पिता गुलाब प्रसाद शाह उम्र 28 वर्ष निवासी अमलोरी वार्ड-45 के रहने वाले है जो रिलायंस कोल माइंस मे काम करते है। इन्होने लगातार पिछले कई वर्षो से कड़ाके की ठंड को देखते हुए इस बार भी नये वर्ष के दिन जरूरतमंद, विधवा औरतों, वृद्ध, लालकशुदा महिलाओ, बिदूर पुरषों को कम्बल वितरण किया।
एक सैकड़ा लोगो को मिला कम्बल-आज कम्बल वितरण कार्यक्रम मे सुन्दर लाल शाह ने लगभग 100 जरूरतमंद एंव गरीबो को कम्बल देकर आशीर्वाद लिया। सुन्दरलाल शाह ने बिना किसी से सहयोग राशि लिए बिना ही हरवर्ष अपने निजी पैसे से कम्बल खरीदकर लोगो को वितरण करते है।
कम्बल पाकर लोगो के चेहरे पर आई मुस्कान, लोगो ने सुन्दरलाल शाह को दिया आशीर्वाद-सुन्दरलाल शाह ने ज़ब जरूरतमंद एंव गरीबो को कम्बल वितरण किया तो कम्बल पाकर लोगो के चेहरे खुशी से खिल उठे लोगो ने सुन्दरलाल को नव वर्ष की शुभकामनायें देते हुए हमेशा खुश रहने का आशीर्वाद देते हुए कहाँ आप पर ईश्वर ऐसे ही कृपा बरसाए आप और आपका परिवार हमेशा खुश रहे।
सुंदरलाल ने शिवरात्री मे भोले के भक्तो के लिए बनवा चुके है भोले का मंदिर-पिछले शिवरात्री मे भोले बाबा के भक्त सुन्दरलाल ने भोले के भक्तो के लिए शिव मंदिर अपने पैसे से बनवाया था। मंदिर मे लोग रोज पूजा अर्चना करते है।