समाजसेवी बृजेश शुक्ला ने परिवार सहित वृक्षारोपण कर मनाया नया वर्ष

काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। समृद्धि सोसायटी के अध्यक्ष व समाजसेवी बृजेश शुक्ला ने नये वर्ष का अभिनंदन पौधरोपण कर किया। समाज को स्वच्छ पर्यावरण का संदेश देते हुये बृजेश शुक्ला ने परिवार के साथ माजन मोड़ स्थित गायत्री मंदिर में पूजन अर्चन करने के पश्चात बेल, आम व गेंदा फूल के एक दर्जन पौधे मंदिर परिसर में रोपित किये। इस दौरान श्री शुक्ला ने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ रखना हम सबकी जिम्मेदारी है और पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए सबसे पहला कदम है कि हम सब ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण करें।
उन्होने कहा कि हम सबके जीवन में कई बार जन्मदिवस, शादी की सालगिरह तथा अन्य शुभ अवसर आते हैं उन अवसरों में हमें कोशिश करनी चाहिए कि आवश्यक रूप से पौधे लगाये जिससे पर्यावरण भी स्वच्छ होगा और खुद को एक सुकून भी मिलेगा कि पर्यावरण के लिए हमने कुछ किया है।
ज्ञात हो कि पिछले दिनों गायत्री परिसर में समाजसेवी वृजेश शुक्ला ने साफ सफाई कर मंदिर परिसर को स्वच्छ बनाया था। पौधरोपण के दौरान उनकी पुत्रियां पत्नी बेटा तथा माता जी साथ रही। इसके साथ ही समिति के सहयोगी भी मौजूद रहे।