नये साल का जश्न भुईमाड़ क्षेत्र खैराठी मे 24घंटे के अखंड श्री दुर्गा चलीसा पाठ कर मनाया गया, हुआ भण्डारे का आयोजन

काल चिंतन संवाददाता,
भुईमाड़। अग्रेंजी कैलेंडर के अनुसार 1 जनवरी से नये साल की शुरूआत हो जाती हैं, जिसके खुशी मे लोग अलग अलग कार्यक्रम पिकनिक आदि करते हुए नये साल की खुशी जताते हैं, तो वहीं सीधी जिले आदिवासी विकासखंड कुशमी के भुईमाड़ क्षेत्र के करैल पंचायत अन्तर्गत खैराठी गांव मे नये साल के शुश अवसर पर 24 घंटे का अखंड श्री दुर्गा चलीसा पाठ का आयोजन किया गया था, भगवती मानव कल्याण संगठन के बैनर तले यह आयोजन किया गया था, जिसमें यह कार्यक्रम भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ताओं के द्वारा कार्यक्रम को भव्य रूप देते हुए लगातार संगीतमय तरीक़े से 24 घंटे तक चलीसा पाठ का गान करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया,
आपको बता दें कि यह कार्यक्रम शनिवार को दोपहर 3 बजे प्रारंभ होकर रविवार दोपहर 3 बजे तक चला, जिसके अंत में भण्डारे का आयोजन भी किया गया, आपको बता दें कि जहां आज का समाज अश्लीलता फैलाते हुए समाज मे जयाज नजायज तरीकों के साथ नयें साल का जश्न मनाते, तो वहीं दूसरी ओर उसी समाज में भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ताओं के द्वारा माँ का गुणगान करते हुए नया साल मनाया गया। इस कार्यक्रम के शुभ अवसर पर रमानंद पनिका के द्वारा कार्यक्रम एवं भण्डारे का आयोजन किया गया था, इस कार्यक्रम में संगठन के क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं के साथ माँ के भक्त शामिल हुए।