मध्य प्रदेश

ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय विंध्यनगर में ईश्वरीय स्नेह संपन्न याद के साथ मनाया गया नववर्ष

सिंगरौली। ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय विंध्यनगर सेवा केंद्र पर 1 जनवरी 2023 नए साल पर ईश्वरीय स्नेह संपन्न याद के साथ नववर्ष मनाया गया । कार्यक्रम का विषय न्यू गोल्स फॉर न्यू ईयर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वी.महातो जी सीनियर मैनेजर एनसीएल अम्लोरी, मिसेस सीनियर मैनेजर अपर्णा जी एनटीपीसी विंध्यनगर से उपस्थित रहे।

सर्वप्रथम सभी भाई बहनों ने दीप प्रज्वलन के साथ यह संकल्प किया कि वह इस वर्ष अपने जीवन में श्रेष्ठ परिवर्तन अवश्य लाएंगे पुरानी सभी कड़वी बातों को खत्म कर एक नई शुरुआत करेंगे आदरणीय बीके शोभा दीदी ने सभी भाई बहनों को शुभ शुरुआत पर अपने जीवन के लक्ष्य को प्राप्त करने की शुभकामना दीद्य पुरानी बातों से दूर और मन में बंधी हुई गांठ को खोलने के लिए कहा नई शुरुआत हमेशा पुरानी बातें समाप्त करके ही होती हैं अगर पुराना इस वर्ष भी साथ लेकर चलेंगे तो कभी भी नई शुरुआत नहीं हो सकतीद्य अपने विचारों परिवर्तन के लिए मेडिटेशन का नियमित रूप से अभ्यास अति आवश्यक है।  राजयोग हमें सिखाता है कि कुछ क्षणों के लिए अपने मन को स्थिर कर अपने जीवन की गतिविधियों को निरीक्षक करें।  यह राजयोग की सहज विधि है।  शांत रहे ठंडे दिमाग से दूसरों के प्रभाव में आए बिना, स्वेच्छा अनुसार कदम बढ़ाए।  राजयोग हमें स्वतंत्र बनाता है।  इस वर्ष का दूसरा लक्ष्य परमात्मा से संपर्क बनाए रखें परमात्मा से सदैव संपर्क में रहने की बहुत ही सहज विधि यह है कि सोने से पूर्व कुछ मिनट अपने पूरे दिन का हाल परमात्मा को बोलकर या पत्र लिखकर बताएं।  इस विधि से मन सदैव चांद रहेगा।  परंतु इसका नियमित रूप से अभ्यास करें तभी उसका प्रभाव देखने को मिलेगा पूरे वर्ष इस नियम को बनाए रखें आपके जीवन को सफल बनाने में यह विधि अवश्य लाभदायक होगीद्य अपनी दिनचर्या को भी सभी सेट रखेंगे, समय पर उठना, योग का अभ्यास प्रतिदिन सुबह उठते ही करेंद्य क्लास भी जरूर अटेंड करेंद्य।  यह वर्ष सभी के लिए मंगल हो जो भी परिवर्तन आप अपने जीवन में चाहते हैं उसे सफलतापूर्वक प्राप्त करें।  यह मंगल कामना की।

कुमारी नितिका एवं कुमारी पूजा ने नृत्य के माध्यम से नव वर्ष मैं खुशी एवं उत्साह का आगमन किया । सभी भाई बहनों के साथ केक कटिंग करके नव वर्ष मनाया गया।  कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि वी महत्व जी ने अपना अनुभव साझा किया और कहा कि नववर्ष परमात्मा के घर में सेलिब्रेट करके बहुत खुशी महसूस हो रही है।  सभी को इसी तरह नया वर्ष मनाना चाहिए जहां सीखने के साथ-साथ सभी इंजॉय भी कर रहे हैं।  कार्यक्रम के अंत में सभी ने रास भी किया।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV