नवजीवन रहवासी कल्याण समिति ने धूमधाम से मनाया नववर्ष उत्सव
विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन, विजेताओं को वितरित हुआ पुरस्कार

सिंगरौली। नवजीवन रहवासी कल्याण समिति द्वारा हर बार की तरह 2023 नववर्ष उत्सव भी बड़े ही धूमधाम से नवजीवन भवन में मनाया गया ।यह समिति का दसवां आयोजन रहा जहां हर्रई आवासीय योजना के एचआईजी एमआइजी एलआईजी तथा शिवाजी कांप्लेक्स के रहवासी और व्यवसाई सपरिवार लगभग साढ़े चार सौ की संख्या में शामिल हुए। एक ही छत के नीचे इतने बड़े शांतिपूर्ण आयोजन में दिनभर जहां विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रतियोगिताएं हुईं वहीं हाउजी और अन्य स्पोर्ट्स कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण रहे । सुबह 10:00 बजे से शुरू हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समिति के संस्थापक आर एस बघेल रहे वहीं अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष श्यामलाल अग्रवाल ने की। इस दौरान विशिष्ट अतिथि के तौर पर वार्ड 32 की पार्षद श्यामला वर्मा, डॉ एके दुबे, आरके सिंह,समिति के उपाध्यक्ष शाहनवाज, वीरेंद्र कुमार पाठक उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से शुरू हुई जिसमें मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया ।
दिन भर चले कार्यक्रम में मोहल्ले के लगभग डेढ़ सौ परिवार नाश्ते से लेकर दोपहर का भोजन साथ मिलकर किया। कार्यक्रम का समापन विभिन्न कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं के विजेताओं के पुरस्कार वितरण के साथ हुआ।
मंचीय कार्यक्रम में पुरस्कार विजेता सोलो डांस में गौरी थावरे सागर थावरे और गौरी चौरसिया रहीं। वही ग्रुप डांस में आद्या, गौरी चौरसिया, कृष्णा दास, शताक्षी, विराट, अंशिका, सुहानी,हर्षित शिवान्या रहे। फिल्मी गीत गायन में अर्निशा नूर,अंकुर नंदी, कविता पाठ में ऋषिका त्रिपाठी ,स्केटिंग स्टंट में आद्या वत्स, तान्या, विराट,अभिराज सिंह,सुधा सिंह,अनंत कुमार मयंक कुमार,अंश,सोनाली सागर,अनन्या,लक्ष्य,आकाश्वी, शताक्षी सिंह,रिद्धिमा ,सात्विक सिद्धि, आदर्श कुमार, अरुण ज्योत्सना रहे। वहीं स्पोर्ट्स में म्यूजिकल चेयर बॉयज में अजलन नूर, रुद्रांश, म्यूजिकल चेयर वूमेन फर्स्ट राउंड बबली गुप्ता, वंदना गुप्ता सेकंड राउंड वुमन चेयर में आईना गोयल और मेनका जैन रहीं। बैडमिंटन गर्ल्स डबल्स में साक्षी अग्रवाल, शताक्षी सिंह बॉयज जूनियर डबल्स में बालाजी,अमय अग्रवाल, बैडमिंटन डबल्स जेंट्स में एस के गुप्ता रंजन कुमार रहे। वहीं चेस के विजेता आदित्य राज सिंह प्रथम अमित कुमार सिंह ,राधा हिम्मतरामका संयुक्त रूप से द्वितीय और आनंद अग्रवाल वान्या हिम्मतरामका संयुक्त रूप से तृतीय विजेता रहे। हाऊजी के विजेता शिंम्पी बंसल,नेहा बंसल,बंदना, आनंद अग्रवाल,सौरभ,अंश, सिद्धार्थ,रेनू,ऐना, अंशिका,तनु, अनीता दुबे रंजन, सुहानी राशि रहे।
कार्यक्रम में जज की भूमिका राजेश नारायण,पीके शुक्ला और रचना हिम्मतरामका ने निभाई। कार्यक्रम का संचालन तनु पांडे ने किया वही कार्यक्रम की व्यवस्था में सचिव एस डी गर्ग कोषाध्यक्ष सत्यनारायण बंसल, संयुक्त सचिव समीर सिंह, कार्यकारी सदस्य अरविंद दिवाकर,मुद्दू श्रीनिवास,रंजन वर्मा उपाध्यक्ष शाहनवाज,उपाध्यक्ष बृजेश पांडेय, आनंद अग्रवाल, अजय अग्रवाल,वशुंधरा हिम्मतरामका, तारकेश्वर गुप्ता की भूमिका रही। सचिव एसडी गर्ग ने बताया कि नवजीवन रहवासी कल्याण समिति शहर अंतर्गत सिंगरौली में समुदाय आधारित व्यवस्था, सामाजिक सौहार्द्रता, सद्भाव,समभाव समरसता को बढ़ावा देने के लिए सदैव प्रयासरत रहती है और ऐसे आयोजनों के माध्यम से साल भर रहवासियों को मेल मिलाप और भाईचारे के लिए तैयार करती है।