
काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। जिले में अचानक शर्दी का माहौल बरपा, तापमान का पारा नीचे लुढ़कने के कारण दिन में ही 16 डिग्री सेंटीग्रेट तापमान मापा गया। शर्दी बढ़ने से जनमानस पर इसका गहरा असर पड़ा है। व्यवसायिक क्षेत्र काफी असहज रहे। दुकानों पर ग्राहकों की संख्या शाम को नगण्य रही। वैढ़न का चौपार्टी क्षेत्र जहां नौ बजे तक रौनक रहती थी वहां शाम साढ़े सात बजे तक दुकाने बंद हो गये। शर्दी हाड़ हिलाने वाली थी। ठण्डी शर्द हवाओं ने अपना असर दिखाया। जो ग्रामीण अपने काम के सिलसिले में वैढ़न आये थे। वे वापस लौटते हुये काफी प्रभावित हुये। नगर प्रशासन की अनदेखी के चलते अभी तक निर्दिष्ट स्थलों पर अलाव की व्यवस्था नहीं हो सकी है। सूत्र बताते हंै कि शायद कल की तारीख में लकड़ी अलाव के लिए उठे। अगर नहीं उठी तो कल भी अलाव नहीं जल पायेंगे। जयंत बस स्टैण्ड, नौगढ़, भकुआर, लक्ष्मी मार्केट जयंत आदि स्थानों पर अलाव की बहुत आवश्यकता है। वहां अभी तक लकड़ी नहीं पहुंची है।
ग्रामीण अंचलों में शर्दी के अचानक बढ़ने से गेहूं के फसल में पानी लगाने का काम काफी रिश्की रहा। वहां भी गांव में खेतों पर लकड़ियां जलाकर लोग किसी तरह पानी भराव का इंतजाम करते देखे गये। मौसम के अचानक मिजाज बदलने से व्यवस्था तितर बितर नजर आ रही है। कलेक्टर को चाहिए कि पूरे जिले की व्यवस्था को ध्यान में रखते हुये कार्यवाही करे।