अभद्रता के आरोप में हवलदार निलंबित

वैढ़न,सिंगरौली। नव वर्ष के अवसर पर शराब पीकर महिला आरक्षकों के साथ अभद्रता करने के आरोप में पुलिस अधीक्षक श्री बीरेन्द्र कुमार सिंह ने हवलदान रामकृष्ण बागरी को निलंबित कर दिया।
घटना के संबंध में काल चिन्तन ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री एस.के.वर्मा से बात की तो उन्होने बताया कि नव वर्ष १ जनवरी के मौके नये साल की पार्टी में शराब पीकर हवलदार रामकृष्ण बागरी पुलिस अधीक्षक कार्यालय की तरफ आ रहा था। उसी समय रिलीवर का इंतजार कर रही दो महिला आरक्षकों को उसने देखा जो कि आफिस के बाहर खड़ी थी। बागरी ने उन्हें आवाज लगायी। जब महिलाओं ने देखा की वह लड़खड़ाता हुआ आ रहा है तो खतरे को भांपकर वे आफिस के अंदर चली गयीं। बागरी आफिस में पहुंचकर उनका दरवाजा खटखटाने लगा। इसी बीच एक महिला आरक्षक ने अपने पति का फोन लगा दिया। उनका पति भी आ गया और समझाने की कोशिश की। इसी बीच सुबेदार भी वहां पहुंच गये। उन्होने भी समझाया। मामला आगे बढ़ने पर उन्होने बागरी की डाक्टरी जांच करवा दी। महिलाओं ने तत्संबंधी शिकायत पुलिस अधीक्षक से भी की। उनकी शिकायत के बाद पुलिस अधीक्षक श्री बीरेन्द्र कुमार सिंह ने हवलदार रामकृष्ण बागरी को निलंबित कर दिया। मामले की जांच जारी है।