पूर्व प्राचार्य गन्नई की संदिग्ध मौत की जांच के आदेश
देवसर एसडीओपी के नेतृत्व में टीम करेगी मौत की जांच, पुलिस अधीक्षक ने जारी किये निर्देश

सरई,सिंगरौली। सरई थाना क्षेत्र अंतर्गत १६ दिसंबर को पूर्व प्राचार्य गन्नई हरिशंकर प्रसाद वर्मा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी थी। मृतक के परिजनों द्वारा अंदेशा जताया जा रहा था कि पूर्व प्राचार्य की मौत सामान्य नहीं है। इस संबंध में परिजनों ने आज पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर मामले की जांच कराये जाने का अनुरोध किया जिसपर पुलिस अधीक्षक सिंंगरौली श्री बीरेन्द्र सिंह ने देवसर एसडीओपी के नेतृत्व में टीम बनाकर जांच करने के निर्देश जारी किये हैं।
ज्ञात हो कि सिंगरौली जिले के सरई थाना अंतर्गत बीते साल 16 दिसंबर 2022 को हरिशंकर प्रसाद वर्मा पूर्व प्राचार्य गन्नई हर दिन की तरह विद्यालय से लगभग 5:00 बजे विद्यालय से निकलते हैं और स्थानीय सप्ताहिक बाजार गन्नई में सब्जी खरीद कर घर के लिए रवाना होते हैं। लेकिन वह घर नहीं जाते बल्कि अपने दोस्तों के यहां पार्टी में चले जाते हैं। पार्टी में कुछ लोग शामिल होते हैं। और प्राचार्य की मोबाइल बंद रहती है। देर रात 9:00 बजे तक जब प्रचार्य घर नहीं पहुंचते तो परिजन ढूंढने के लिए निकलते हैं रात्रि के 11:30 बजे रात धनौजा मंदिर से 50 कदम दूर सड़क के किनारे उनकी मोटरसाइकिल दिखाई देती है और मोटरसाइकिल के बगल में अचेत हालत में प्राचार्य पड़े रहते हैं। परिजन निजी वाहन से नेहरू अस्पताल लेकर जाते हैं वहां पर डॉक्टर बताते हैं कि यह 5 घंटे पहले ही मृत हो चुके हैं। जिसके बाद परिजन बैढ़न के कोतवाली थाने में जाकर घटना की सूचना देते हैं ट्रामा सेंटर में 17 दिसंबर को अलसुबह पीएम होता है।
परिजन शव को घर लेजाकर अंतिम संस्कार कर देते हैं, लेकिन परिजनों का आत्मविश्वास यह नहीं कहता कि यह उनकी सामान्य मृत्यु है, परिजन आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय सिंगरौली एसपी वीरेंद्र प्रताप सिंह से मुलाकात की और परिजनों ने कहा कि इस मामले की जांच वरिष्ठ अधिकारियों से कराई जाए उनकी खुद से मौत नहीं हुई है मामले की जांच की जाती है तो आरोपी निकलकर सामने आएंगे। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र सिंह ने कहा कि देवसर एसडीओपी के नेतृत्व में टीम बनाकर इस मामले की जांच कराई जाएगी। इस संबंध में आदेश जारी कर दिये गये हैं।