मध्य प्रदेश
मालगाड़ी की चपेट में आने से किशोर की मौत

सिंगरौली। कोतवाली थाना क्षेत्र के चरगोड़ा रेलवे क्रॉसिंग के पास मालगाड़ी ट्रैन की चपेट में आने से 16 वर्षीय किशोर की दर्दनाक मौत हो गयी।
मिली जानकारी के अनुसार मुकेश विश्वकर्मा पिता जयकृष्ण विश्वकर्मा उम्र 16 वर्ष घर से बाइक लेकर परीक्षा देने स्कूल के लिए निकला था। सुबह से घना कोहरा होने के कारण किशोर को ट्रैन दिखाई नहीं पड़ी जिस कारण रेल पटरी पार करने के दौरान मालगाड़ी उसके ऊपर से गुजर गयी और किशोर की दर्दनाक मौत हो गयी। जैसे ही आस पास के लोगो को दुर्घटना की जानकारी हुई मौके पर भारी भीड़ एकत्रित हो गयी। मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। घटनास्थल पर पहुंची कोतवाली पुलिस व प्रशासनिक अमले द्वारा पंचनामा बनाया गया तथा आगे की कार्यवाही प्रारम्भ कर दीं गयी है। मृतक चरगोड़ा गाँव के तवरिया टोला का निवासी बताया जाता है।