फोटो निर्वाचक नामावली का प्रकाशन आज

सिंगरौली। भारत निर्वाचन आयोग के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 5 जनवरी 2023 को फोटो निर्वाचक नागावली का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी.पी बर्मन ने बताया कि इसके तारतम्य में जिले की तीनो विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रो पर नियुक्त बीएलओ द्वारा 5 जनवरी को अपने-अपने मतदान केन्द्र पर उपस्थित होकर चुनाव पाठशाला का आयोजन कर मतदान केन्द्र की सूची का वाचन किया जाएगा।
साथ ही पुनरीक्षण 2023 के अंतर्गत नये नाम जोड़े गये व्यक्तियों, निरसित किये गये व्यक्तियों एवं नाम संशोधित किये गये व्यक्तियों की जानकारी से सर्वसंबंधितों को अवगत कराया जाएगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने नागरिकों से अपील की है कि वह अपने मतदान केन्द्र पर उपस्थित होकर अपना नाम मतदाता सूची में होने की पुष्टि करें। मतदाता सूची में यदि कोई मतदाता का नाम गलत दर्ज है, तो उसे हटाने के लिए बीएलओ को फार्म-7 तथा यदि कोई मतदाता के नाम में त्रुटि हो तो फार्म-8 भरकर जमा कराएं।