मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का उठाये लाभ:-कलेक्टर
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का व्यापक स्तर पर कराया जाये प्रचार प्रसार:- अरूण परमार

सिंगरौली। कलेक्टर श्री अरूण कुमार परमार ने बताया कि राज्य शासन के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत सिंगरौली जिले के तहसील सिंगरौली नगर एवं ग्रामीण, देवसर, चितरंगी, माड़ा एवं सरई क्षेत्र से दिनांक 21 जनवरी 2023 से 3 अप्रैल 2023 तक पुरी द्वारका, धार्मिक स्थल के लिए 248 पात्र तीर्थ यात्रियो को सरई ग्राम रेलवे स्टेसन से यात्रा के लिए भेजा जाना निर्धारित किया गया है। उन्होने बताया कि शासन द्वारा जारी निर्देशो के तहत तीर्थ यात्रियो की उम्र 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति जो आयकर दाता नही है तीर्थ दर्शन के लिए भेजा जायेगा। महिलाओ को अलग से 2 वर्ष की छूट प्रदान की जायेगी।
कलेक्टर द्वारा समस्त उपखण्ड अधिकारियो को निर्देश दिया गया है अपने अपने उपखण्डो में तहसीलो में यात्रा के संबंध मे व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार कराये। उन्होने बताया कि धार्मिक स्थल पुरी के लिए 27 जनवरी तक आवेदन प्राप्त कर 29 जनवरी तक हार्ड कापी एक्सल सीट में सूची तैयार कर सी.डी सहित उपलंब्ध कराना सुनिश्चित करे। इसी प्रकार धार्मिक स्थल द्वारका के लिए व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार कराते हुये 5 मार्च 2023 तक हार्ड कापी की एक्सल सीट मे सूची तैयार कर सी.डी सहित उपलंब्ध कराये। उन्होने निर्देश दिया कि इस बात पर विशेष सावधानी बरती जाये कि कोविड प्रोटोकाल के तहत पूर्ण वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र के साथ ही सूची सौपी जाये ताकि सूची समय पर संचालक मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना एवं प्रबंधक पर्यटन क्षेत्रिय कार्यालय को समय पर प्रेषित किया जा सके।