भीषण ठण्ड को देखते हुये सिंगरौली कलेक्टर ने की स्कूलों की छुट्टी

सिंगरौली। सिंगरौली जिले में इन दिनों भीषण ठण्ड पड़ रही है। स्कूलों में पढ़ने वाले कम उम्र के छात्रों को ठण्ड के कारण काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़़ रहा है जिसे देखते हुये जिला कलेक्टर श्री अरूण परमार ने सभी शासकीय, अशासकीय विद्यालयों में प्री प्रायमरी से कक्षा आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए दिनांक ०५ जनवरी से ०७ जनवरी तक अवकाश घोषित किया है।
जारी आदेश में में कहा गया है कि जिले के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। आने वाले समय में तापमान ५ डिग्री से कम होने की सम्भावना है साथ ही कोहरे के कारण विजिविलटी भी १०० मीटर से कम रहती है जिस कारण छात्र/छात्राओं के स्वास्थ्य एवं यातायात पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। जिसे देखते हुये जिले की समस्त शासकीय व अशासकीय विद्यालयों में प्री प्रायमरी से लेकर आठवीं तक के छात्र/छात्राओं के लिए ५ जनवरी से लेकर ७ जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है।