मध्य प्रदेश

सड़क दुर्घटना में मेडिकल छात्रा की दर्दनाक मौत

साथी छात्र घायल, ट्रक में फंसकर घिसटती चली गई

जबलपुर. जबलपुर स्थित अंधमूक बायपास रोड पर उस वक्त चीख पुकार व अफरातफरी मच गई. जब बेलगाम ट्रक ने मोटर साइकल सवार मेडिकल कालेज की छात्रा रुबी ठाकुर व सौरभ ओझा को टक्कर मारकर कुचल दिया. हादसे में रुबी गिरकर ट्रक में फंसकर घिसटती चली गई, िजससे उसके शरीर पर गंभीर चोटें आने से मौके पर ही मौत हो गई. वही सौरभ के शरीर पर गंभीर चोटें आई. हादसे को देख पीछे से आ रहे साथी छात्रों ने ट्रक को रोकने पीछा किया लेकिन वह भाग निकला. घटना की खबर मिलते ही साथी छात्र-छात्राओं सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे.

पुलिस के अनुसार शहडोल निवासी रुबी ठाकुर उम्र 22 वर्ष मेडिकल कालेज से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है. बीती रात रुबी अपने साथी छात्र सौरभ ओझा के साथ मोटर साइकल एमपी 20 एन डब्ल्यु 2673 से खाना खाने बिट्टू ढाबा जाने के लिए निकले. उनके पीछे देवांश अवस्थी, अभय चौरे भी मोटर साइकल से रवाना हुए. सौरभ व रुबी जब अंधमूक बायपास ब्रिज के नीचे से गुजर रहे थे, इस दौरान भेड़ाघाट की ओर से आए ट्रक के चालक ने टक्कर मार दी. ट्रक की टक्कर लगते ही सौरभ व रुबी मोटर साइकल सहित गिरे, जिसमें रुबी ट्रक में फंस गई. ट्रक चालक भागने के चक्कर में रुबी को घसीटते हुए ले गए. पीछे से आए साथी छात्रों सहित अन्य लोगों ने देखा तो चीखते हुए ट्रक को रोकने पीछा किया. हादसे को देख राह चलते लोगों सहित अन्य आसपास होटल में बैठे लोग भी पहुंच गए. हादसे में रुबी ठाकुर के शरीर पर गंभीर चोटें आने के कारण मौके पर ही मौत हो गई. वहीं सौरभ ठाकुर गंभीर हालत में सड़क पर पड़ा छटपटाता रहा. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने सौरभ की हालत देखते हुए मेडिकल अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डाक्टरों ने सौरभ को भरती कर लिया. वहीं पुलिस ने पूछताछ के बाद ट्रक चालक की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी. हादसे की खबर मिलते ही मेडिकल कालेज के साथी छात्र व छात्राएं मौके पर पहुंच गए थे. आज सुबह से मेडिकल कालेज में छात्रों के बीच मातम छाया रहा, साथी छात्र व छात्राओं की आंखे नम रही. पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ धारा 279, 337, 304 ए भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.
Source

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV