मध्य प्रदेश
पीएम आवास के लंबित प्रकरणों का जल्द करायें निराकरण: महापौर
केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओ की महापौर ने की समीक्षा

वैढ़न,सिंगरौली। नगर पालिक निगम सिंगरौली की महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल के अध्यक्षता एवं मेयर इन काउसिल की सदस्य श्यामलाल बर्मा, सत्रुघन लाल शाह निगम के उपायुक्त आरपी वैश्य के उपस्थिति में वार्ड प्रभारियो के साथ बैठक आयोजित हुई।
बैठक में महापौर श्रीमती अग्रवाल ने वार्ड प्रभारियो से केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओ की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि पात्र हितग्राहियो को योजनाओ के लाभ से लाभान्वित कराये। साथ ही ऐसे हितग्राही जिनका प्रधानमंत्री आवास हेतु प्रकरण अभी तक लंबित है उन्हे परीक्षण कर शीघ्र निराकृत कराये। महापौर ने निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान शिविर के दौरान प्राप्त आवेदन पत्र जिनका अभी तक निराकरण नही किया गया है उनको निराकृत कर हितग्राहियो को शासन की योजनाओ से लाभान्वित कराने का कार्य करे।