मध्य प्रदेश

सरई में कांग्रेस पार्टी के द्वारा विभिन्न समस्याओं को लेकर किया गया धरना प्रदर्शन एवं राज्यपाल के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

 

सरई,सिंगरौली। सिंगरौली जिले के सरई मे कांग्रेस कमेटी सिंगरौली के सरई में भारतीय जनता पार्टी के कुशासन एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ सराय क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर जैसे बिजली ,राजस्व, पुलिस सहित विभिन्न विभागों में हो रहे भ्रष्टाचार अन्याय के खिलाफ कांग्रेस पार्टी द्वारा कांग्रेस पार्टी जिला सिंगरौली के मार्गदर्शन में एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सरई के मार्गदर्शन में बुधवार को सरई थाने के समाने तहसील कार्यालय के समीप एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया,वक्ताओं के क्रम में वन पर्यावरण प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री गोमती जायसवाल ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार लोगों के लिए हितैषी कभी हो ही नहीं सकती क्योंकि भाजपा के नेताओं मे करनी और कथनी मे बहुत बडा अंतर है, मोदी जी चाय बेचते हुए कोई नहीं देखा होगा लेकिन रेलवे को बेचते पूरा देश ने देखा हैं,वहीं ऊन्होने कहा कि सीधी सिंगरौली सडक़ जो कई वर्षों हे बन रही हैं जो आज तक नहीं बन पाई,मध्यप्रदेश सरकार की राशन घोटाले, खदान घोटाला बेरोजगारी इतनी ज्यादा बढ रही कि अब ऐ नहीं लगता कि ऐ मध्यप्रदेश हैं यूं लगने लगा है जैसे ऐ बेरोजगार प्रदेश हो, साथ ही उन्होंने कहा कि कमलनाथ जी ने वादा किया है कि जैसे ही हमारी कांग्रेस पार्टी की सरकार मध्यप्रदेश में बनती है वैसे ही हम ₹100 में 100 यूनिट बिजली देंगे,इसके साथ ही पूर्व मंत्री ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार सात किलो अनाज देने का कार्य किया करती लेकिन भाजपा की सरकार मे हर महीने दो किलो की भी चोरी की जा रही हैं, इनके जमाने में पढें लिखे नौजवानों की इतना ज्यादा हो जिसकी कोई सीमा ही नहीं, हर गरीब माँ बाप कर्ज ले करके अपने लडके को पढाता लिखाता हैं कि हमारा लड़का नौकरी करेगा तो हमारी गरीबी दूर होगी हमारे गांव का विकास होगा,लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं होता है, ऐ सरकार जो कानून बना आडानी अंबानी के लिए बना रहे है, इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी के विभिन्न पदाधिकारियों ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा वही आपको बता दें कि कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी सिंगरौली जिले के जिला अध्यक्ष ज्ञानेंद्र द्विवेदी जी ने मंच का संचालन उपेंद्र द्विवेदी जी किया, इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा धरना प्रदर्शन के उपरांत तहसील कार्यालय पहुंचकर देवसर एसडीएम विकास सिंह को 32 प्रकार के सरई क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं को लेकर राज्यपाल के नाम एसडीएम को मांग पत्र ज्ञापन सौंपा गया,इस दौरान जिला अध्यक्ष ज्ञानेंद्र द्विवेदी,पूर्व मंत्री बंशमणि बर्मा,देवेंद्र पाठक संगठन मंत्री, जिला उपाध्यक्ष उपेन्द्र द्विवेदी जी,वन पर्यावरण प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री एवं सिंगरौली जिला प्रभारी एडवोकेट गोमती जायसवाल जी, जिला महामंत्री अशोक दुबे जिला महामंत्री, जिला उपाध्यक्ष भाईलाल शर्मा, महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी, रामबालक दुबे, जिला अध्यक्ष आदिवासी प्रकोष्ठ केशव सिंह, कार्यवाहक अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी निखिल तिवारी,राजेंद्र प्रसाद वर्मा जिला पंचायत सदस्य, महिला नेत्री निशा सिंह जी, राज कुमार दीपांकर ,उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस मनीष गुप्ता, एडवोकेट श्यामलाल साकेत,अरुण जायसवाल सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं के क्षेत्रीय जनता मौजूद रही।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV