मध्य प्रदेश

अमहरा में पुल का निर्माण विवादों में

सीमेन्ट की जगह लगाया जा रहा स्टोन डस्ट

काल चिंतन संवाददाता
बड़गड़,सिंगरौली। जनपद पंचायत वैढ़न के ग्राम पंचायत अमहरा में प्रधानमंत्री सड़क निर्माण योजना के तहत पंचायत भवन से घटवरिया मकरोहर रोड तक सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। सड़क के बीच में जितेन्द्र कुमार शाह पिता ललईराम शाह के घर के पास एक पुलिया का निर्माण कराया जा रहा है। ग्रामीणों ने उक्त पुलिया के निर्माण में गुणवत्ताविहीन कार्य का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि उक्त पुलिया के निर्माण में ना तो सीमेन्ट का इस्तेमाल किया जा रहा है और ना ही रेत का इस्तेमाल हुआ है। पूरी पुलिया को मात्र स्टोन डस्ट से बनाया जा रहा है।

ग्रामीणों का कहना है कि उक्त पुलिया लगभग एक करोड़ की लागत से निर्मित हो रही है इसके बावजद इस पुलिया में सरिया तथा सीमेन्ट का इस्तेमाल नाम मात्र का किया गया है। ग्रामीणों ने उक्त पुलिया के निर्माण कार्य का बीते दिनों निर्माणस्थल पर पहुंचकर विरोध किया। जिसका एकवीडियो भी खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखायी दे रहा है कि जिला पंचायत सदस्य वार्ड क्रमांक 2 उषा अजय शाह, जनपद सदस्य खम्हरिया प्रतिनिधि, सरपंच अमहरा पुल का निरीक्षण करने गये हैं वहां ग्रामीण भी मौजूद हैं एक हफ्ते पूर्व बनी पुल को जब राड से खोदा जा रहा है तो उसकी स्टोन डस्ट बाहर निकल रही है। ग्रामीणों का कहना है कि जिसतरह से

गुणवत्ताविहीन पुलिया का निर्माण कराया जा रहा है उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उक्त पुलिया कुछ महीने तक भी नहीं चल सकती। गांव के विनोद कुमार शाह, शिव प्रसाद शाह, जोगिशंकर साकेत, सुखलाल सिंह, जितेन्द्र शाह, सुरज नारायण शाह, उमाशंकर शाह, भंवर लाल यादव आदि ने प्रशासन से उक्त निर्माण कार्य की जांच कर दोषियों पर उचित कार्यवाही की मांग की है।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV