मध्य प्रदेश
निगमायुक्त ने बड़े बकायेदारों को कुर्की वारंट जारी करने के दिये निर्देश
लक्ष्य के अनुसार राजस्व वशूली किया जाना सुनिश्चित करे:पवन सिंह

सिंगरौली। नगर पालिक निगम सिगरौली के आयुक्त श्री पवन कुमार सिंह ने राजस्व अमले को इस आशय के निर्देश दिये है कि निर्धारित लक्ष्य के अनुसार शत प्रतिशत राजस्व वशूली किया जाना सुनिश्चित करे तथा नगर निगम के ऐसे बड़े बकायेदार जिन्हे कई बार बकाये राशि का मांग पत्र देने के बावजूद भी सम्पत्ति कर या निगम के अन्य बकाया करो को जमा नही किया जा रहा है उन्हे कुर्की वारेंट जारी कर बकाये राशि का वशूली किया जाना सुनिश्चित करे।
उन्होने निर्देश दिया कि यदि एक संप्ताह के अंदर बकाया राशि जमा नही करते है तो समाचार पत्रो के माध्यम से उनका सर्वजनिक नाम भी प्रकाशित कराया जाये।निगमायुक्त ने एक बार पुन: बड़े बकायेदारो से अपील किया है कि निगम के बकाये राशि को जमा कर विकास के कार्यो में सहभागी बने।