एनटीपीसी ग्राउण्ड विन्ध्यनगर में हुआ नेशनल संतोष ट्रॉफी के टीम का चयन व कैंप का आयोजन

काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। संतोष ट्रॉफी भारत की प्रमुख पुरुष राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप है। प्रतियोगिता संतोष ट्राफी 07 जनवरी 2023 से 15 जनवरी 2023 तक कोल्हापुर (महाराष्ट्र) में आयोजित की जा रही है। मध्य प्रदेश सीनियर राष्ट्रीय फुटबॉल टीम का चयन एवं कैंप का आयोजन 09 दिसम्बर से 2 जनवरी तक सिंगरौली में आयोजित किया गया। नेशनल संतोष ट्रॉफी कैंप का आयोजन कलेक्टर श्री अरुण परमार जी के मार्गदर्शन में सभी अधिकारी सभी प्रशासन के द्वारा कराया गया। जिला प्रशासन सिंगरौली पुलिस अधीक्षक श्री वीरेंद्र सिंह चौहान जी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव वर्मा जी सूबेदार श्री आशीष तिवारी जी द्वारा सभी खिलाड़ियों को आने जाने गाड़ी की व्यवस्था की गई ।
जिला खेल युवा कल्याण विभाग सिंगरौली के अधिकारी श्री राजाराम धाकड़े जी श्री धीरज डोंगरे जी राकेश मिश्रा जी के द्वारा कैंप में खेल सामग्री प्रदान करायी गयी। नगर पालिक निगम सिंगरौली के माननीय कमिश्नर श्री पवन सिंह जी द्वारा खिलाड़ियों को रहने की व्यवस्था गद्दा चादर तकिया आदि की व्यवस्था करायी गयी। नेशनल कैंप में सबसे बड़ा योगदान एनटीपीसी विंध्यानगर के तरफ से किया गया इस आयोजन को सफल बनाने के लिए एनटीपीसी ईडी श्री सुभाष चंद्र नायक जी के माध्यम से सभी ऑफिशियल सभी कोच सभी खिलाड़ियों को रहने की खाने की व्यवस्था रूम एवं ग्राउंड एवं टेंट कुर्सी साउंड बक्सा की गई।
नेशनल संतोष ट्रॉफी कैंप में अदानी कंपनी के तरफ से सभी खिलाड़ियों को ट्रैकसूट जूता मोजा बैग जर्सी निक्कर सभी खिलाड़ियों को दिया गया अदानी कंपनी सीएसआर के माध्यम से कराया गया अदानी कंपनी अधिकारी मनोज गुप्ता जी प्रभाकर जी एवं अदानी कंपनी के सभी अधिकारियों को भी जिला फुटबॉल संघ सिंगरौली की ओर से शुभकामनाएं प्रेषित की गयी हैं। होटल सत्या इंटरनेशनल के डायरेक्टर एसडीसिंह के द्वारा सभी कमेटी के ऑफिशियल को ट्रैक सूट की व्यवस्था की गई। जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री ज्ञानेंद्र सिंह जी द्वारा सिंगरौली के खिलाड़ियों को 22 नग जर्सी की व्यवस्था की गई । इस दौरान जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष आर पी पटेल, लवकुश तिवारी, असगर अली, जितेन्द्र सिंह, बब्बू भाई, परम सिंह, संजय गौतम, बाल गोविंद सिंह, अमित अग्रवाल, महेंद्र सिंह, राजा एका, राहुल वैश्य सहित अन्य सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।