मध्य प्रदेश

जप्त कोयले की नीलामी 25 जनवरी को

काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न, सिंगरौली । जिला खनिज शाखा सिंगरौली से प्राप्त जानकारी अनुसार अवैध भण्डारण में जप्त कोयले की नीलामी 25 जनवरी को किया जाना है। खनिज एवं पुलिस अमले के द्वारा दिनांक 10 नवम्बर 2022 को ग्राम बिहरा तहसील सिंगरौली में शासकीय उचित मूल्य की दुकान के बगल में स्थित सुनसान घर से कोयले को जप्त कर पुलिस चौकी खुटार में रखा गया है जप्तशुदा कोयले की मात्रा लगभग 15.00 मि.टन है। जिसके तहत आपसेट प्राईज 17 हजार 325 एवं अमानत राशि 1750 निर्धारित की गई है।

जो भी बोलीकर्ता भाग लेगे उन्हे बोली लगाने के पूर्व आमनत राशि जमा करना अनिवार्य होगा। नीलामी संबंधित अधिक जानकारी हेतु कलेक्ट्रेट कार्यालय में स्थित खनिज शाखा से प्राप्त की जा सकती है।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV