मध्य प्रदेश
इन परिवारो को मिलेगा नि:शुल्क खाद्यान

काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। जिला आपूर्ति आधिकारी सी.पी चन्द्रवंशी ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरंक्षा अधिनियम के तहत सम्मिलित पात्र परिवारो को 1 जनवरी 31 दिसम्बर 2023 तक नि:शुल्क खाद्यान का वितरण किया जायेगा। इसमें माह दिसम्बर 2022 के आवंटन के विरूद्ध खाद्यान प्राप्त करने से शेष रहे परिवार भी शामिल होगे।
इसके तहत पात्र अन्त्योदय परिवार को 35 किलोग्राम प्रति परिवार तथा प्राथमिकता परिवार को 5 किलोग्राम प्रति परिवार नि:शुल्क खाद्यान उपलंब्ध कराया जायेगा।