सिंगरौली में धूमधाम से मनाया गया प्रकाश पर्व

काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न, सिंगरौली । सिखों के 10वें और अंतिम धर्म गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती आज सिंगरौली गुरुद्वारे में केंद्रीय रूप से मनाई गई। शौर्य, साहस और वीरता के प्रतीक एवं खालसा पंथ के संस्थापक साहब गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 356 वीं प्रकाश पर्व पर सिंगरौली स्थित गुरुद्वारे को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य पर पूर्व में ही गुरुद्वारे साहिब में कार्यक्रम चालू हो गए थे। जिसमें 7 दिवस दिनांक 5 जनवरी तक सुबह प्रभात फेरी निकाली गई। जिसके बाद 5 जनवरी को सुबह 9:00 से श्री अखंड पाठ साहिब आरंभ हुआ इसकी समाप्ति आज शनिवार को सुबह 9 बजे गुरुद्वारे में की गई। जिसके बाद आज के दीवान में कीर्तन के लिए विशेष रूप से गुरुद्वारा गुरुबाग वाराणसी श्री नरेन्द्र सिंह जी द्वारा कीर्तन किया गया । कीर्तन ओहना नू सब जगत करे नमस्कार में भाई श्री नरेन्द्र सिंह जी द्वारा दिव्य शबद कीर्तन गुरबाणी, कर संगत को निहाल किया इसके साथ ही कई गुरुबानी कीर्तन किया गया।
प्रकाश पर्व के दीवान में स्थानीय रागी जत्था भाई संतोष सिंह जी द्वारा कीर्तन प्रस्तुत किया गया। गुरुपर्व के दौरान बच्चों द्वारा सेवा किया जा कर पूरे दीवान की सजावट किया गया । कार्यक्रम का संचालन तरसेम सिंह गिल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय बाबा संतोष सिंह द्वारा अरदास कर कार्यक्रम की समाप्ति की गई। प्रकाश पर्व के अवसर में रानी अग्रवाल महापौर नगर निगम सिंगरौली ने गुरुद्वारा साहिब में मत्था टेक कर गुरुवाणी कीर्तन सुना । कीर्तन उपरांत सभी ने गुरु का अटूट लंगर ग्रहण किया। जिसमें सिख समाज के अलावा भी क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों समेत भारी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे। केंद्रीय रूप से मनाए जा रहे इस प्रकार पर में सिंगरौली समेत गोरबी, अमलोरी, निगाही, जयंत, बीना रेनूसागर समेत आसपास क्षेत्र से सिख समुदाय के लोग मौजूद थे।