जब-जब समाज शिक्षित हुआ है उच्च शिखर को पहुंचा है :उसैद सिद्दीकी
मध्य प्रदेश अल्पसंख्यक विकास कमेटी के द्वारा झक रावल सरपंच को संविधान का प्रस्तावना भेंट कर किया सम्मानित

वैढ़न,सिंगरौली। शिक्षा का प्रचार प्रसार एवं नशा मुक्ति अभियान सभा झखरावल सरपंच अनिशा बेगम पत्नी लहरुद्दीन अंसारी द्वारा देवसर तहशील झखरावल में संपन्न हुआ, जिसमे एडवांस एजुकेशनल फाउंडेशन एवं जहां फाउंडेशन के विद्यार्थियों ने शिक्षा एवं नशा मुक्ति सहित कई अन्य विषय पर लोगों को जागरूक किया, एवं कई अन्य वरिष्ठ प्रवक्ताओं द्वारा शिक्षा की अहमियत को बताया गया द्य उक्त अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष अधिवक्ता उसैद हसन सिद्दीकी एडवोकेट, संभागीय अध्यक्ष अशरफ अली अंसारी के द्वारा झखरावल सरपंच लहरुद्दीन अंसारी एवं एडवांस एजुकेशन फाउंडेशन सोसाइटी के अध्यक्ष आबिद हुसैन अंसारी, महमूद अंसारी, डॉ शमशेर अंसारी व उनकी टीम को संविधान का प्रस्तावना भेंट कर सम्मानित किया।
उक्त अवसर पर हाजी सत्तार साहब,हमीम बक्स पूर्व जनपद,रसीद अंसारी अध्यक्ष मुस्लिम कमेटी देवसर, अशरफ अली अंसारी संभागीय अध्यक्ष अल्प संख्यक विकास कमेटी, उसैद हसन सिद्दीकी,प्रदेश उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक विकास कमेटी, शमा परवीन, नेहा सिंह,इद्रीश मो जिला लघु वनोपज संघ सिंगरौली के जिलाध्यक्ष,गुलाम नबी संभागीय सचिव अल्प संख्यक विकास कमेटी, हाजी निसार आलम, पतिराज साहू, सुखेन्द्र साहू, मनोज कुमार, राम लौटन बैस सरपंच उमरहर, मुबारक हुसैन, डाक्टर समशेर अंसारी, डॉक्टर महमूद अंसारी,रसीद संसारी,इसराइल मो,मकसूद हुसैन,फिरोज अंसारी एवं कई अन्य लोग शामिल रहे ।