संजीव अग्रवाल को वैश्य सम्मेलन प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बनाये जाने पर समाजसेवियों ने किया अभिनंदन
समाजसेवी आशीष शुक्ला के जन्मदिवस पर बांटे गये पौधे

वैढ़न,सिंगरौली। नगर निगम सिंगरौली वार्ड चालिस के पूर्व पार्षद व कद्दावर भाजपा नेता संजीव अग्रवाल को वैश्य सम्मेलन का प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बनाये जाने पर तथा समाजसेवी आशीष शुक्ला के जन्मदिवस पर समाजसेवियों ने स्टेट बैंक के पीछे शिव शक्ति मंदिन में दोनों समाजसेवियों का अभिनंदन किया तथा उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की गयीं।
इस दौरान उन्हेें फलदान पौधे दिये गये। मंदिर में शास्त्री अनुज धर द्विवेदी के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना भी की गयी। आभार प्रकट करते हुए आशीष शुक्ला ने सभी को धन्यवाद दिया तो वही संजीव अंग्रवाल ने कहा कि जन्म दिन या पुण्य तिथि या किसी शुभ अवसर पर वर्ष में एक वार हर व्यक्ति पौधा लगाए और उसकी सेवा करने का संकल्प ले। उन्होने कहा कि सिंगरौली जिले में प्रदुषण को देखते हुए पौघेरोपण करना अति आवश्यक है। साथ ही कहा कि जन्मदिन पर जो लोग मोमबत्ती जलाकर उसे बुझाने का काम करते हैं उसे न करके दीपक जलाकर दिन दुखियो की सेवा करे अपने माता पिता की सेवा करें। समृद्धि सोसायटी के द्वारा जन्मदिन और बधाई देने के लिए मंदिर परिसर दोनों लोगों का तिलक लगाकर पुष्प गुच्छ श्री फल व पौधे देकर उनका मुंह मीठा कराया गया।
इस दौरान समृद्धि सोसायटी से बृजेश शुक्ला ओमप्रकाश तिवारी अशोक सिंह अनुज ओमप्रकाश तिवारी शिव प्रसाद विश्वकर्मा रामानुज विष्णु शुक्ला गौरव नरेश सिंह सुषमा वर्मा सविता सेन रजनीकांत पाठक रोहित इत्यादि लोग मौजूद रहे।