मध्य प्रदेश

सागर के पास तीसरी रेल लाइन के लिए पुलिया बनाते समय गिरा लोहे का जाल, एक की मौत, चार मजदूर घायल

 

सागर. पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत बीना से सागर तक डाली जा रही तीसरी रेल लाइन के लिए जरूआखेड़ा के समीप एक पुलिया के चल रहे निर्माण कार्य के दौरान बड़ा हादसा हो गया. पुलिया के लिए लोहे का जाल डाल और सेंटिंग डाली गई थी, वह शनिवार की शाम अचानक भरभरा कर गिर गई. जिससे वहां काम कर रहे मजदूर उसकी चपेट में आ गये. इस घटना में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि 4 गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें सागर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी अनुसार जरूआखेड़ा के समीप खंभा क्रमांक 1016 पर एक अंडरपास पुलिया का निर्माण तीसरी रेल लाइन के ठेकेदार द्वारा किया जा रहा था. पुलिया निर्माण के लिए लोहे का जाल बनाया गया था और सीसी वर्क के लिए सेंटिंग लगाई गई थी. शाम चार बजे से पांच बजे के बीच एकाएक सेंटिंग सहित पूरा जाल गिर गया. इस वक्त जाल के नीचे दस से अधिक मजदूर काम कर रहे थे. जो लोहे के सरियों व सेंटिंग के नीचे दब गए. घायलों को तत्काल ठेकेदार के आदमी उपचार के लिए सागर निजी अस्पताल ले गए. वहां एक मजदूर खुरई निवासी भरत अहिरवार 30 वर्ष को मृत घोषित कर दिया गया. चार गंभीर रूप से घायल मजदूर वृंदावन कुर्मी 20 वर्ष, रामदास 30 वर्ष, अनिल अहिरवार 18 साल, सुनील घुईयां 32 साल को उपचार के लिए भर्ती कर लिया गया. मामले में जरूआखेड़ा चौकी प्रभारी विद्यानंद यादव का कहना है कि सेंटिंग गिरने की सूचना मिली थी. मैंने मौके पर जाकर देखा था, लेकिन किसी तरह के घायल नहीं मिले. बाद में पता चला कि घायलों को निजी अस्पताल भर्ती कराया गया है. किसी मजदूर के मृत्यु की जानकारी फिलहाल नहीं है. मेमो आएगा तो आगे की जांच की जाएगी.
Source

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV