मध्य प्रदेश

कोयला लोड ओवरलोड ट्रेलर से युवक के ऊपर गिरा कोयला, युवक घायल

आक्रोशित महिलाओं ने लगाया जाम, एसडीओपी के आश्वासन के बाद खुला जाम

 

सिंगरौली। सोमवार दोपहर मोरवा थाना क्षेत्र के गोरबी चौकी अंतर्गत सोलन मोड़ पर कोयला लदे ओवरलोड ट्रेलर से कोयला गिरने के कारण एक युवक घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वहां सड़क काफी जर्जर स्थिति में है। ट्रेलर चालक ने गड्ढे को बचाते हुए ट्रेलर मोड़ा जिस कारण उसे कोयला गिरा और युवक घायल हो गया। घटना के बाद घायल युवक राजू बसोर के परिजनों ने हंगामा शुरू करते हुए जाम लगा दिया। गोरबी बरगवां मुख्य मार्ग पर लगाए गए जाम से सैकड़ों वाहन रास्ते में फस गए और यह मार्ग पूरी तरह ठप हो गया।

इधर घटना की जानकारी मिलने पर गोरबी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक शीतला यादव सदल बल घटनास्थल पर पहुँच लोगों को समझाएं देने में जुटी रही। मगर जाम लगाकर प्रदर्शन करने में महिलाएं सबसे आगे रह रही थी। करीब 2 घंटे बाद में भी जब जाम न खुल सका तो हादसे की जानकारी मिलते ही एसडीओपी राजीव पाठक भी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। घायल पीड़ित को इलाज के साथ ओवरलोड वाहनों पर लगातार जांच की बात कहकर किसी तरह प्रदर्शनकारियों को शांत कराया गया। जिसके बाद कहीं जाकर जाम खुल सका।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV