शिक्षक शरद पाण्डेय द्वारा लिखी पुस्तक ‘सतत प्रयास उत्कृष्टता की ओर’ का रास सांसद ने किया विमोचन

सिंगरौली। कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया पर अपनी अमिट छाप छोड़ी है। कोरोना काल ने छात्रों तथा शिक्षकों पर भी अपना काफी गहरा असर छोड़ा है। सिंगरौली जिले के विज्ञान विषय के शिक्षक शरद कुमार पाण्डेय द्वारा कोरोना काल के बाद के प्रयासों को लेकर एक पुस्तक लिखी गयी है जिसका शीर्षक है सतत प्रयास उत्कृष्टता की ओर, उक्त पुस्तक का राज्यसभा सांसद सीधी सिंगरौली श्री अजय प्रताप सिंह द्वारा विमोचन किया गया।
इस दौरान रास सांसद ने शिक्षक शरद कुमार पाण्डेय के प्रयासों पर प्रसन्नता व्यक्त की तथा पुस्तक की तारीफ की। इस अवसर पर पूर्व भाजपा अध्यक्ष जिला सिंगरौली गिरीश द्विवेदी, सपाक्स अध्यक्ष रामपति सिंह , उच्च माध्यमिक शिक्षक अजय मिश्रा , शिक्षक अवनीश कुमार पाण्डेय , विजय तिवारी व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। श्री शरद कुमार पाण्डेय के कोरोना काल के शैक्षिक प्रयासों और नवाचारों की पुस्तिका का विमोचन 7 अगस्त 2021 को सांसद लोकसभा श्रीमती रीति पाठक जी के द्वारा किया गया था।