पंचायतों के उप निर्वाचन (उत्तरार्द्ध) 2022 के निर्वाचन की मतगणना सम्पन्न
कड़ी सुरंक्षा व्यवस्था के बीच मतो की हुई गणना

सिंगरौली /जनपद पंचायत बैढ़न के पंचायतो के उप निर्वाचन उत्तरार्द्ध की मतगणना आज पालीटेक्निक कालेज पचौर में अपने निर्धारित समयानुसार कलेक्टर श्री अरूण कुमार परमार के मर्गदर्शन एवं रिटर्निग आफीसर श्री ऋषि पवार उपखण्ड सिंगरौली तथा सहायक रिटर्निग आफीसर तहसीलदार श्री रमेश कोल के देख रेख मे सुरू हुई। रिटर्निग आफीसर श्री पवार ने बताया कि ग्राम पंचाय गड़ेरिया के सरपंच पद पर श्रीमती सुनीता खैरवार विजई हुई उन्हे 409 प्राप्त हुये। इसी तरह से ग्राम पंचायत करकोसा ज्योति सिंह विजई हुई उन्हे कुल 638 मत प्राप्त हुये। ग्राम पंचायत पड़री से सर्वाधिक 348 मत प्राप्त कर श्री देवधारी कोल विजई घोषित किये गये।
वही जनपद पंचायत चितरंगी के ग्राम पंचायतो की मतगणना उतकृष्ट विद्यालय चितरंगी में रिटर्निग आफिसर श्रीमती सम्पदा सर्राफ उपखण्ड अधिकारी चितरंगी के देखरेख में प्रारंभ हुई। उन्होने बताया कि जनपद पंचायत चितरंगी क्षेत्र के ग्राम पंचायत भौडार से श्री अंजनी कुमार सरपंच पद पर निर्वाचित हुये। इसी प्रकार ग्राम पंचायत गोरबी से अंजुम बानो,ग्राम पंचायत सेमुआर से श्री कैलाश, ग्राम पंचायत बरमानी से श्रीमती पार्वती पनिका,ग्राम पंचायत खिरवा से श्री बुद्धिमान सिंह, ग्राम पंचायत करैला से रामपती,ग्राम पंचायत चुरकी से राम लल्लू सिंह, ग्राम पंचायत भलुगढ़ से रामसुमेर वैश्य, ग्राम पंचायत गोदवाली से लालेराम,ग्राम पंचायत चतरी से वासमती सिंह सरपंच निर्वाचित हुई।इस प्रकार ग्राम पंचाय कसर से शकुंतला ग्राम पंचायत दादर से सुरतनिया,ग्रमा पंचायत खरकटा से सीना बैस, ग्राम पंचाय महदेईया से सोनकली, तथा ग्राम पंचायत नौढ़िया से हेमलाल कोल सरपंच पद पर निर्वाचित हुये। दोनो केन्द्र पर मतगणना कड़ी सुरंक्षा व्यवस्था के बीच शांती पूर्ण सम्पन्न हुई।