जिला खनिज प्रतिष्ठान की बैठक हुई आयोजित
उच्च प्राथमिकता क्षेत्र के संभी विंदुओ पर बनाये कार्य योजना:-राज्य सभा सांसंद श्री अजय प्रताप सिंह

सिंगरौली । जिला खनिज प्रतिष्ठान की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर श्री अरूण कुमार परमार के अध्यक्षता एवं राज्य सभा सांसद श्री अजय प्रताप सिंह, सांसद सीधी सिंगरौली श्रीमती रीति पाठक, सिंगरौली विधानसभा के विधायक श्री राम लल्लू बैस, चितरंगी विधानसभा के विधायक श्री अमर सिंह, देवसर विधानसभा के विधायक श्री सुभाष रामचरित बर्मा, महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल के गरिमामय उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
बैठक के प्रारंभ में कलेक्टर श्री परमार के द्वारा अतिथियो का स्वागत करते हुये अवगत कराया गया कि खनिज प्रतिष्ठान नियम 2016 में नवीन संशोधन उपरांत राशि की उपलंब्धता इस प्रकार है। जिसमें कुल प्राप्त राशि 3700.25 करोड़, जिसमें राज्य खनिज निधि की राशि भाग (ख) में कुल राशि 2477.98 जिला स्तर पर कुल उपलंब्ध राशि भाग (क) में 1222.27 करोड़ तथा प्रशासनिक निधि की राशि 36.67 करोड़ तथा जिला स्तर पर कार्य के लिए कुल राशि 1185.60 करोड़ तथा जिला स्तर से कुल व्यय राशि 1056.08 करोड़ तथा जिला स्तर शेष बची राशि 129.52 करोड़ है 31 दिसम्बर 2022 की स्थिति में है।उन्होने बताया कि वित्तिय वर्ष 2016-2017 से 2022-2023 तक कुल 95 कार्य स्वीकृत हुये तथा जिनमें 644 कार्य पूर्ण कर लिए गये। उन्होने बताया कि प्रगतिरत कार्यो की सख्या 300 तथा 8 कार्य अभी तक प्रारंभ नही हो सके है। उन्होने कहा कि सम्मानित जन प्रतिनिधियो के मार्गदर्शन में उच्च प्राथमिकता क्षेत्र तथा अन्य अन्य प्राथमिकता क्षेत्र के तहत कार्य योजना तैयार कराई जा रही है।
बैठक के दौरान राज्य सभा सांसद श्री अजय प्राताप सिंह ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी के मंशानुसार खनिज प्रतिष्ठान से प्रभावित हायर इम्पेक्टेड क्षेत्रो को सबसे पहले प्राथमिकता के विंदु रखकर कार्य योजना में शामिल करे। ताकि प्रभावित व्यक्तियो के जीवन यापन का सरल बनाया जा सके। तथा कहा प्रभावितो के समंग्र विकास के लिए स्कील डेपलपमेंट स्कीम सहित अन्य योजनाओ का लाभ प्राथमिकता के आधार पर दिया जाये। बैठक में सीधी सिंगरौली सांसद श्रीमती रीति पाठक ने कहा कि जिले के लिए एक आदर्श कार्य योजना तैयार करे जिसमें सिविक सेंटर के साथ साथ अमृत योजना सहित मेडिकल कालेज, माईनिंग कालेज सहित अन्य जन हितैषी योजनाओ को शामिल करे जिससे जिले के नागरिको को सुविधा मिल सके। सांसद श्रीमती पाठक द्वारा हवाई पट्टी निर्माण कार्य के प्रगति की जानकारी लेने के पश्चात कलेक्टर को निर्देश दिया कि हवाई पट्टी निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण कराया जाये। उन्होने डीएमएफ मद से पूर्व में संचालित निर्माण कार्यो के प्रगति की जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिये कि कार्यो को समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराये।
बैठक में विधायक सिंगरौली ने कहा कि अभी तक जिन मझरे टोलो में विद्युती करण कार्य अभी तक नही किया गया वहा शीघ्र विद्युतीकरण कराया जाये ।
उन्होने कहा कि विद्युतीकरण कार्य डीएमएफ की कार्य योजना में शामिल कर राशि उपलंब्ध कराई जाये। विधायक श्री बैस ने कहा कि नगर निगम के सभी जोनो के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रो में बड़े स्थलो का चयन कर गौशाला का निर्माण कराया जाये। बैठक के दौरान देवसर विधायक द्वारा डगा तथा रजमिलान में खेल मैदान निर्माण कार्य जल्द प्रारंभ करने के साथ साथ खेल मैदान निर्माण कार्य में जो समस्या आ रही उनके दूर करने का सुझाव दिया गया। बैठक में चितरंगी विधायक ने कहा कि चितरंगी विधानसभा क्षेत्र में डीएम मद से संचालित जो कार्य अभी तक अधूरे है उन्हे जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाये। बैठक के दौरान अपर कलेक्टर डी.पी बर्मन, संयुक्त कलेक्टर राजेश शुक्ला, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुराग मोदी, आयुक्त नगर निगम पवन कुमार सिंह सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।