जीएस कंपनी के गेट पर आज धरना देगी आम आदमी पार्टी: जिलाध्यक्ष
एनसीएल सिंगरौली में कार्यरत ओबी कंपनी द्वारा विस्थापितों के साथ किया जा रहा अन्याय

सिंगरौली। एनसीएल सिंगरौली में कार्यरत जीएस कंपनी का बुधवार को आम आदमी पार्टी घेराव करेगी। आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेश सोनी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि पिछले कई दिनों जिले के स्थानीय एवं विस्थापित परिवार के ओर से लगातार शिकायत मिल रही थी जिसकी जानकारी दिनांक 09/12/2022 को जिला प्रशासन को ज्ञापन के रूप में दिया गया था लेकिन जिला प्रशासन के ओर से कोई भी कार्यवाही नही किया गया जिसके खिलाफ में आम आदमी पार्टी जिले की स्थानीय जनता एवं विस्थापित परिवार के साथ उनके न्याय के लिए एन सी एल सिंगरौली में स्थित आउटसोर्सिंग जी एस कंपनी के गेट पर धरना प्रदर्शन एवं कार्य बंद करायेगी और जब तक सभी मांगो को पूरा नही किया जाएगा तब तक धरना प्रदर्शन चलता रहेगा।
आप जिलाध्यक्ष ने बताया कि जिले में कार्य कर रही ओबी कंपनियों द्वारा विस्थापितों के साथ अन्याय किया जा रहा है। लोगो की जमीन एनसीएल द्वारा अधिग्रहण किया गया है,और विस्थापित परिवार के एक-एक सदस्य को आउटसोर्सिंग ओबी कंपनी में रोजगार दिए जाने की शर्त रखी गयी है। साथ ही खाली जगहों पर सिंगरौली जिले के युवाओं को मध्यप्रदेश सरकार की गाइडलाइंस के नियमानुसार 70 प्रतिशत रोजगार दिया जाना नियम में है,लेकिन आज तक कई महीने बीत जाने के बाद भी पीसी पटेल कंपनी ने आज तक विस्थापित हो या स्थानीय युवाओं को रोजगार नही दिया गया है। कंपनी अपने साथ अन्य प्रदेश के लोगो को लेकर आई है। जिसकी शिकायत मेरे पास लगातार विस्थापित एवं स्थानीय जनता के द्वारा मिल रही है, साथ ही जिन श्रमिकों को थोड़ा बहुत रोजगार दिया गया है उनका पीएफ भी नियमानुसार नही दिया जा रहा है,और नही उन श्रमिकों को महीने भर का हाजिरी दिया जाता है,सिंगरौली जिला एक प्रदूषण का सबसे बड़ा हब बना हुआ है लेकिन इन आउटसोर्सिंग ओबी कंपनियों के द्वारा एनजीटी के नियमों की धज्जियां उड़ायी जा रही है,ब्लास्टिंग करने का कोई भी पैमाना नही है। इस सबंध में आम आदमी पार्टी े ०९ दिसम्बर को जिला प्रशासन के समक्ष एक ज्ञापन दिया था परन्तु प्रशासन की ओर से कोई कार्यवाही न किये जाने से आम आदमी पार्टी ओबी कंपनी का घेराव करने के लिए बाध्य हो गयी है।