पूर्व सांसद तिलकराज सिंह की नौगढ़ में मनायी गयी पुण्य तिथि

सिंगरौली । पूर्व सांसद एवं जिला कांग्रेस कमेटी सिंगरौली के जिलाध्यक्ष स्व.तिलकराज सिंह की प्रथम पुण्य तिथि आज सोमवार को नौगढ़ में मनायी गयी। जहां कांग्रेसियों ने उनके छाया चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी। नौगढ़ में आयोजित पुण्य तिथि के अवसर पर कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी ने स्व.तिलकराज के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि श्री सिंह एक सशक्त आदिवासी नेता थे और उन्होंने हमेशा अपने पथ पर चलते हुए कर्तव्यों का निर्वहन किया है और सर्वहारा वर्ग के नेता थे। हमेशा सादगी जीवन व्यतीत किया है।
इस दौरान वार्ड पार्षद रामगोपाल पाल, युकांध्यक्ष सूरज द्विवेदी, प्रहलाद शाह, लाल बहादुर कुशवाहा, राजेन्द्र पाल, छोटे केवट, रामलक्ष्मी पाल, अखिलेश पाल, मुखिया पाल, कृष्णाराम पाल, रामकृपाल कहार, सुभाष गिरी सहित वार्डवासी मौजूद रहे।