एनसीएल में उत्साह के साथ मनाया गया विश्व हिन्दी दिवस 2023, आयोजित की गईं कई प्रतियोगिताएं

सिंगरौली। मंगलवार को नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल) के मुख्यालय सहित परियोजनाओं व इकाइयों में विश्व हिन्दी दिवस 2023 के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । इस अवसर पर एनसीएल मुख्यालय स्थित सभागार में राजभाषा प्रश्नोत्तरी व कार्यान्वयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें राजभाषा से संबन्धित संवैधानिक जानकारियों, प्रमुख अग्रेजी शब्दों व वाक्यांशों का हिन्दी में अनुवाद, प्रसिद्ध मुहावरों व लोकोक्तियों के अर्थ, तद्भव-तत्सम, समानार्थक व विलोम शब्द जैसे अनेक प्रश्न पूछे गए । इस प्रतियोगिता में एनसीएल मुख्यालय के विभिन्न विभागों के 52 कर्मियों ने भाग लिया ।
गौरतलब है कि एनसीएल में कार्यालयीन कार्यों में राजभाषा हिन्दी को बढ़ावा देने के लिए राजभाषा पखवाड़े का भी आयोजन किया जाता है । इस दौरान राजभाषा कार्यान्वयन, टिप्पण लेखन, कंप्यूटर पर हिंदी टंकण, निबंध लेखन, तात्कालिक भाषण, प्रश्न मंच, टंग ट्विस्टर, काव्य पाठ जैसी अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है जिससे कर्मियों में राजभाषा के प्रति जागरूकता बढ़ती है । कार्यालयीन कार्यों में राजभाषा को बढ़ावा देने के लिए एनसीएल के सभी कंप्यूटर में युनिकोड फॉन्ट डाली गयी है जिससे आसानी से राजभाषा हिन्दी में टंकड़ किया जा सकता है ।