जिला स्तरी रोजगार मेले का आयोजन 13 जनवरी को

सिंगरौली । जिला रोजगार कार्यालय से प्राप्त सूचना के अनुसार कलेक्टर श्री अरूण कुमार परमार के निर्देशनुसार जिले के बेरोजगार युवक युवातियो को रोजगार का अवसर उपलंब्ध कराने के उद्देश्य से जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन 13 जनवरी को प्रात: 11 बजे से शांय 4 बजे तक रोजगार कार्यालय बैढ़न सिंगरौली के प्रांगण में आयोजित किया जा रहा है। उन्होने बताया कि मेले भाग लेने वाले इच्छुक उम्मीदवार अपने बायोडाटा के साथ शैक्षणि योग्यता के दस्तावेज ओरिजन तथा फोटो कापी,दो पासपोर्ट साईज फोटो,आधार कार्ड, रोजगार कार्यालय का पंजीयन,निवास प्रमाण पत्र के साथ मेले में भाग ले सकते है। उम्मीदवारो को उम्र 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
उन्होने बताया कि भाग लेने वाली कम्पनिया, एलएनटी अहमदाबार,याशस्वी ग्रुप,एसआईएस,उत्कर्ष कौशल केन्द्र,आदि द्वारा योग्यता के आधार पर उम्मीदवारो का चयन किया जायेगा।