सड़क सुरक्षा में हो जाये जन जन भागीदार: अशोक पाण्डेय

वैढ़न,सिंगरौली । सिंगरौली में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यह आवश्यक है कि हर वाहन चालक सड़क के नियमों का पालन करे। इस संबंध में सिंगरौली पुलिस के सौजन्य से जिले के सुप्रसिद्ध संगीत कलाकार अशोक पाण्डेय के द्वारा लिखित एवं गाया गया गीत ‘सड़क सुरक्षा में हो जाये जन जन भागीदार मेरे भाई बहना’ काफी प्रभावशाली गीत साबित हो रहा है। कुछ दिनों में ही इस गीत को लगभग चालिस हजार लोगों ने देखा व पसंद किया। सिंगरौली पुलिस अधीक्षक के इस प्रयास को काफी लोगों द्वारा सराहा जा रहा है।
ज्ञात हो कि श्री अशोक पाण्डेय विगत कई सालों से जागरूकता के क्षेत्र में अपनी रचनात्मक कार्योर्ं से जुड़े हैं फिर चाहे स्वच्छता अभियान हो, मतदाता जागरूकता अभियान या स्कूल चलो अभियान हो। श्री पाण्डेय ने बताया कि इस गीत के निर्माण में साथी कलाकार राकेश उपाध्याय का भी योगदान है।