अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सरई की बड़ी जीत

सिंगरौली/सरई। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई सरई के कार्यकर्ताओं द्वारा शासकीय महाविद्यालय सरई में हो रही कुछ समस्याओं को लेकर लिखित रूप से आवेदन प्राचार्य को दिया गया था, जिसमें सबसे बड़ी समस्या मधुमक्खी का था जिसे मंगलवार को महाविद्यालय प्रशासन की ओर से उसे निकलवा कर छात्र- छात्रों के हित के लिए कार्य किया गया अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का कहना है कि विद्यार्थी परिषद छात्रों के हित में सदैव कार्य करती रही है और करती आई है वह हमेशा छात्रों के हित में कार्य करती रहेगी। मधुमक्खी की समस्या लेकर छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक गण बहुत ही ज्यादा परेशान थे जिसको विद्यार्थी परिषद ने दूर कराने मे का जिम्मा उठाया, मधुमक्खी की समस्या दूर होते ही छात्रों के अंदर एक अलग उत्साह देखने को मिला छात्र एवं छात्राओं ने विद्यार्थी परिषद का आभार व्यक्त किया।