यातायात नियमों का पालन करने, सड़क सुरक्षा हेतु पुलिस अधीक्षक ने जन सामान्य को दिलाई शपथ

सिंगरौली। बुधवर 2-30 बजे पुलिस मुख्यालय भोपाल निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा प्रति जागरुक करने एवं यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से संचालित करने के उदेश्य से जन सामान्य, आम नागरिको को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली द्वारा शपथ दिलाई गई। जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शिव कुमार वर्मा के द्वारा सड़क पर वाहन चलाने से पहले सभी सुरक्षा बातो का ध्यान रखने, खुद तथा परिजनो को नियमों का पालन कराने, हेलमेट हमेंशा धारण करने, सीट बेल्ट लगाने, शराब पीकर वाहन ना चलाने, वाहन चलाते समय मोबाईल से बात ना करने एवं हमेंशा एम्बुलेंश तथा फायर ब्रिगेट की गाड़ीयो को हमेंशा पहले रास्ता देने तथा सड़क दुर्रघटना में पीड़ीत की मदद के लिए सदैव तत्पर रहने के संबंध में सपथ दिलाई गई ।
जिले के समस्थ थाना/चौकी क्षेत्रों में भी प्रभारीयों द्वारा यातायात सड़क सुरक्षा जागरुकता हेतु अलग-अलग स्थानों पर शपथ दिलाई गई।
यातायात सड़क सुरक्षा जागरुकता के शपथ कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शिव कुमार वर्मा, थाना प्रभारी वैढ़न निरी श्री अरूण पाण्डेय, थाना प्रभारी विंध्यनगर निरी श्री शंकधर दिवेदी, यातायात थाना प्रभारी निरी श्री आर.पी. मिश्रा, सुबेदार श्री आशीष तिवारी एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समस्थ अधीकारी/कर्मचारी एवं आम जन काफी संख्या में उपस्थित रहे।