करणी सेना ने माजन मोड़ पर जलाया शिवराज सरकार का पुतला

काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। भोपाल में 8 जनवरी से करणी सेना प्रदर्शन और अनशन कर रही है। 11 जनवरी बुधवार को चौथे दिन करणी सेना का आमरण अनशन और धरना जारी है। संगठन ने पुलिस कमिश्नर से जंबूरी मैदान में सम्मेलन के लिए एक दिन (रविवार) की अनुमति ली थी, लेकिन संगठन के 5 पदाधिकारी और समर्थक बिना अनुमति आम रास्ता रोककर महात्मा गांधी चौराहे पर आमरण अनशन पर बैठे हैं। इस दौरान संगठन प्रमुख जीवन सिंह शेरपुर ने बीजेपी को तानाशाही पार्टी बताया। उन्होंने सभी से कहा कि कसम खाओ की बीजेपी को वोट नहीं देंगे।
संगठन प्रमुख जीवन सिंह शेरपुर के समर्थन में सिंगरौली माजन मोड़ चौराहे पर करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने नाटकीय ढंग से सरकार का पुतला दहन किया। इसदौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी। 21 सूत्रीय मांगों के समर्थन में में करणी सेना प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन कर रही है। करणी सेना की मांग है कि आरक्षण जातिगत न होकर आर्थिक आधार पर मिलना चाहिए। साथ ही एस्ट्रोसिटी एक्ट में संशोधन की मांग की जा रही है।
माजन चौराहे पर जैसे ही पुतला दहन करने करणी सेना के पदाधिकारी पहुंचे पुलिस दमकल के साथ वहां तैनात हो गयी परन्तु नाटकीय ढंग से करणी सैनिकों ने शिवराज सरकार का पुतला दहन कर दिया। इस दौरान करणी सेना के तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।